भारतीय क्रिकेट फैंस इन दिनों बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं. "क्या ऋषभ पंत अगला टेस्ट खेल पाएंगे?" मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के बाद उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. हालाँकि टीम इंडिया की ओर से कोई पक्की पुष्टि नहीं आई है, लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर लियम डॉसन ने पंत की चोट पर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे चर्चाओं का बाजार और गरम हो गया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लियम डॉसन ने ऋषभ पंत की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें पंत अब इस टेस्ट में आगे खेलते हुए नजर नहीं आ रहे. डॉसन ने कहा, पंत शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी चोट सामान्य नहीं लग रही. मैं उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो इस मैच में आगे बल्लेबाजी करेंगे. इस बयान ने पंत की चोट की गंभीरता को लेकर और भी शंकाएं पैदा कर दी हैं.
क्या पंत को लेकर डॉसन का बयान डर से उपजा है?
अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या लियम डॉसन ने ये बात सिर्फ चोट देखकर कही है, या फिर कहीं न कहीं वो खुद पंत से खौफ खा बैठे हैं? दरअसल, आंकड़े कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं. ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. स्ट्राइक रेट: 131, बैटिंग एवरेज: 88, 200 गेंदों के आधार पर टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ स्लो लेफ्ट आर्मर्स के खिलाफ और चूंकि लियम डॉसन भी स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, तो ये कयास लगाना गलत नहीं होगा कि शायद वो पंत से मुकाबले से बचना चाह रहे हों.
स्कैन रिपोर्ट से तय होगी पंत की वापसी
फिलहाल, पंत की मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है. स्कैन के बाद ही यह तय हो पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है और क्या वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं. टीम मैनेजमेंट और फिजियो की निगरानी में पंत की स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स की गेंद पर ऐसा क्या हुआ की चौंक गए यशस्वी जायसवाल, देखिए वीडियो