IND vs ENG: क्रिस वोक्स की गेंद पर ऐसा क्या हुआ की चौंक गए यशस्वी जायसवाल, देखिए वीडियो

    Yashasvi Jaiswal And Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच चुकी है, और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मुकाबला पहले ही दिन दिलचस्प मोड़ ले चुका है.

    IND vs ENG Chris Woakes ball that shocked Yashasvi Jaiswal video
    Image Source: ANI/ Social media

    Yashasvi Jaiswal And Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच चुकी है, और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मुकाबला पहले ही दिन दिलचस्प मोड़ ले चुका है. जहां एक ओर भारत ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभाला, वहीं युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल एक हैरान करने वाले वाकये का शिकार हो गए, उनका बल्ला मैदान पर चकनाचूर हो गया.

     

    वोक्स की गेंद पर टूटा यशस्वी का बल्ला

    मैच के पहले सेशन में जब यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने उन्हें परेशान करने की भरपूर कोशिश की. नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. वोक्स की शॉर्ट-ऑफ-लेंथ गेंद पर जायसवाल ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराई और उसी पल बल्ले का हैंडल टूट गया.

    इस अप्रत्याशित घटना ने दर्शकों को चौंका दिया, क्योंकि गेंद की रफ्तार महज़ 126 किमी/घंटा थी, यानी कोई बहुत तेज़ गेंद भी नहीं थी. हालांकि, इससे जायसवाल के हौसले में कोई कमी नहीं आई. ड्रेसिंग रूम से करुण नायर नए बल्ले लेकर दौड़े और जायसवाल ने तुरंत खुद को फिर से संयमित करते हुए पारी को जारी रखा.

    टीम में हुए बदलाव और डेब्यू की खुशी

    इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. करुण नायर, नितीश रेड्डी और आकाशदीप को बाहर कर टीम में साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि अंशुल कंबोज अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं, जिससे टीम में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने भी चोटिल शोएब बशीर की जगह अनुभवी लियाम डॉसन को शामिल किया है, जो पूरे आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं.

    भारत के सामने सीरीज बराबरी की चुनौती

    पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है. ऐसे में यह चौथा टेस्ट भारत के लिए "करो या मरो" जैसा है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी चाहती है कि टीम इस मुकाबले में पूरी ताकत झोंककर सीरीज में वापसी करे.

    ये भी पढ़ें-  ब्रह्मपुत्र पर चीन का 'जल दांव', इसकी काट के लिए क्या कर रहा भारत? जानिए पूरी कहानी