मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा — खासकर ऋषभ पंत की चोट ने टीम के लिए चिंता बढ़ा दी थी. हालांकि अब बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक की ओर से राहत की खबर आई है. उन्होंने साफ कर दिया है कि पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंत को दूसरी पारी के दौरान रिवर्स स्वीप खेलते वक्त पैर में चोट लग गई थी. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें गोल्फ कार्ट के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में जांच में सामने आया कि उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर है. इसके बावजूद, उन्होंने वापसी कर टीम के लिए शानदार फिफ्टी लगाई और भारत को पहली पारी में 358 रन तक पहुंचाने में मदद की.
इंग्लैंड की पहली पारी का दबदबा
इसके जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत पर 311 रन की बढ़त बना ली. लेकिन चौथे दिन की समाप्ति तक भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुछ हद तक वापसी की. केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने टिककर बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया.
पंत की वापसी की पुष्टि
कोच कोटक ने मीडिया से बातचीत में बताया, "पंत पांचवें दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे." उन्होंने गिल और राहुल की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा, "राहुल ने सीरीज में हर बार दबाव में संयम दिखाया है. वे लगातार रन बना रहे हैं और स्थिति के अनुसार खुद को ढालते हैं."
गिल की बल्लेबाज़ी में दिखा परिपक्वता का संकेत
कोच ने शुभमन गिल की प्रगति को लेकर कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से बड़ा बदलाव आया है. "गिल अब ज्यादा सोच-समझकर शॉट्स खेलते हैं. वे जानते हैं कि कब अटैक करना है और कब खुद को रोकना है. यह परिपक्वता उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज़ बनाती है," कोटक ने जोड़ा.
आखिरी दिन की चुनौती
पांचवें और अंतिम दिन भारत को न केवल फॉलोऑन से बचना, बल्कि मैच को ड्रॉ की ओर ले जाना भी एक बड़ी चुनौती होगी. फिलहाल भारतीय टीम 137 रन से पीछे है और सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. ऐसे में अगर भारत यह टेस्ट ड्रॉ करा लेता है तो आखिरी मुकाबले में सीरीज बराबरी की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर भड़के टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, कहा- खेल में दोहरा मापदंड नहीं...