Rinku Singh Priya Saroj Wedding: समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और फैंस भी बड़ी बेसब्री से इस खास मौके का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब यह खुशी का मौका कुछ देर के लिए टल गया है. पहले जो शादी नवंबर में होने वाली थी, वह फिलहाल स्थगित कर दी गई है. इसका कारण कुंडली या कोई पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि क्रिकेटर रिंकू सिंह का व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल बताया जा रहा है.
4 साल पुरानी प्रेम कहानी और सगाई की यादें
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की मुलाकात करीब चार साल पहले दिल्ली में हुई थी. एक केकेआर साथी के जरिए दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में गहरे प्यार में बदल गई. इस प्यार को आगे बढ़ाते हुए 8 जून को दोनों ने लखनऊ में सगाई कर ली थी. प्रिया ने इस खुशी के पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि तीन साल के इंतजार के बाद यह पल उनके लिए बेहद खास है. शादी की तारीख 18 नवंबर रखी गई थी और वाराणसी के होटल ताज में भव्य शादी समारोह का आयोजन होना था. मगर अब क्रिकेट के कारण यह योजना बदल गई है.
पिता और ससुर की बातों से खुला राज़
प्रिया सरोज के विधायक पिता ने बताया कि रिंकू सिंह की क्रिकेट टीम में अहम भूमिका के चलते शादी को फिलहाल टालना पड़ा है. जब क्रिकेट का शेड्यूल साफ़ हो जाएगा, तब शादी की नई तारीख फिक्स की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि शादी अब फरवरी या मार्च में होगी. रिंकू के ससुर ने भी क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण उनकी व्यस्तता का हवाला दिया, जिसके कारण शादी की तैयारी फिलहाल रुकी हुई है.
आईपीएल में छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह देश के युवाओं के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उनकी शादी का टलना फैंस को निराश जरूर कर सकता है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आने वाले साल में यह शादी जरूर होगी. फरवरी के अंत तक दोनों परिवारों ने शादी के लिए होटल बुकिंग भी कर ली है. फिलहाल, दोनों परिवार शादी की बाकी तैयारियों को फिलहाल रोककर इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पानी की बूंद-बूंद को सहेजेगा यूपी! 2.35 लाख इमारतों में लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जानें योगी सरकार का प्लान