भारतीय ऑटो बाजार में बजट सेगमेंट की 7-सीटर कारों में Renault Triber ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आने वाली है, जिसे नए डिजाइन और बेहतर स्टाइल के साथ पेश किया जाएगा. Renault ने इस अपकमिंग मॉडल का टीज़र भी जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल की हल्की झलक दिखाई गई है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार कंपनी का नया ब्रांड लोगो भी कार पर देखा जा सकता है.
Triber फेसलिफ्ट के डिजाइन को पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी बनाया गया है. सामने की तरफ रीडिजाइन की गई ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल दी गई है जो कार को एग्रेसिव लुक देती है. वहीं पीछे की ओर नई टेल लाइट्स, सेंटर में 'TRIBER' बैजिंग, रग्ड बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर को मस्कुलर टच दिया गया है. इन बदलावों से कार का ओवरऑल लुक ज्यादा प्रीमियम और यूथफुल नजर आता है. हालांकि अब तक इंटीरियर की तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि डैशबोर्ड को अपडेट किया जाएगा और नई केबिन थीम देखने को मिलेगी.
Think you know space? Rethink it
— Renault India (@RenaultIndia) July 21, 2025
new #Renault #Triber #comingsoon pic.twitter.com/tgYYH8QX1G
इंजन और ट्रांसमिशन
फेसलिफ्ट मॉडल में फिलहाल किसी इंजन अपडेट की पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा. यह इंजन रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए पर्याप्त पावर और माइलेज देने में सक्षम है.
कीमत और मुकाबला
2025 Renault Triber फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी अधिक हो सकती है. फिलहाल Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपये से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती है. इसकी पोजिशनिंग अब भी भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में बनी रहेगी. भले ही इसका सीधा मुकाबला किसी से न हो, लेकिन इसे Maruti Ertiga और Toyota Rumion जैसे मॉडलों के अधिक बजट-फ्रेंडली विकल्प के रूप में देखा जाता है.
यह भी पढ़ेंः भारत में इन 5 बाइक्स के दीवाने हैं लोग, मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड, हीरो पहले नंबर पर