Udaipur Files Release date: बॉलीवुड की विवादास्पद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’, जो 2022 में हुए कन्हैया लाल मर्डर कांड पर आधारित है, की रिलीज़ पर फिलहाल रोक की मांग तेज़ हो रही है. इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने फिल्म को लेकर सरकार के कानूनी अधिकारों और सेंसर प्रक्रिया पर अपना पक्ष रखा है.
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ASG चेतन शर्मा ने बताया कि जांच समिति की सिफारिशें सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत अध्यक्ष को भेजी जा चुकी हैं. केंद्र सरकार ने फिल्म की समीक्षा के बाद कोई नई जानकारी या संशोधन प्रस्तावित नहीं किया है, जिससे संकेत मिलता है कि सरकार ने फिल्म की सेंसरिंग को लेकर अब तक कोई बदलाव नहीं किया है.
इस बात से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोर्ट अगली सुनवाई में इस मामले पर क्या रुख अपनाता है, यह अहम होगा. फिलहाल मेकर्स की ओर से फिल्म को लेकर कोई अंतिम फैसला कोर्ट के आदेश पर निर्भर है.
फिल्म की रिलीज़ तारीख में फेरबदल
फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनेत ने हाल ही में बताया कि ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ अब 8 अगस्त, 2025 को होगी. पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कानूनी विवादों की वजह से इसकी तारीख बदल गई है.
कन्हैया लाल मर्डर केस पर आधारित है कहानी
‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी 2022 में राजस्थान के उदयपुर शहर में हुए कन्हैया लाल टेलर की हत्या पर आधारित है. कन्हैया लाल की हत्या उस वक्त हुई थी जब उन पर आरोप था कि उन्होंने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस घटना ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था और विवादों को जन्म दिया था.
क्या होगी फिल्म की तक़दीर?
फिल्म के विषय को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, वहीं सेंसर बोर्ड और कोर्ट की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं. ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ को लेकर कानूनी समीकरण अब भी स्पष्ट नहीं हैं. जल्द ही कोर्ट का फैसला आने वाला है जो इस विवादित फिल्म की तक़दीर तय करेगा.
यह भी पढ़ें- क्या तारा सुतारिया इस शख्स को कर रही हैं डेट? इशारों में बयां किया दिल का हाल!