क्या तारा सुतारिया इस शख्स को कर रही हैं डेट? इशारों में बयां किया दिल का हाल!

    Tara Sutaria And Veer Pahadia: बॉलीवुड में सिर्फ फिल्में ही नहीं, सितारों की लव स्टोरीज़ भी लोगों की दिलचस्पी का बड़ा कारण होती हैं. इन दिनों बी-टाउन की हसीना तारा सुतारिया भी किसी फिल्म से नहीं, बल्कि अपने रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और वजह हैं वीर पहाड़िया.

    Is Tara Sutaria dating Veer Pahadia She expressed her feelings through gestures
    Image Source: Instagram

    Tara Sutaria And Veer Pahadia: बॉलीवुड में सिर्फ फिल्में ही नहीं, सितारों की लव स्टोरीज़ भी लोगों की दिलचस्पी का बड़ा कारण होती हैं. इन दिनों बी-टाउन की हसीना तारा सुतारिया भी किसी फिल्म से नहीं, बल्कि अपने रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और वजह हैं वीर पहाड़िया.

    हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में तारा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं सच में ‘कुछ कुछ’ चल तो नहीं रहा?

    इंटरव्यू में दिखा लव स्ट्रोक

    रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जब तारा से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका मुस्कुराना और शब्दों की नर्मी बहुत कुछ कह गई. उन्होंने कहा, "मैं अपने रिश्ते को लेकर बेहद खुश हूं... इतना कि खुद को चांद पर महसूस करती हूं." जब ये लाइन तारा ने कही, तो कैमरे के सामने उनकी मुस्कुराहट ने बाकी काम कर दिया. और जब पूछा गया कि क्या वो चांदनी रातों का लुत्फ उठाती हैं, तो उनका जवाब था – "हां, वो पल बहुत खास होते हैं... बिल्कुल चौदहवीं के चांद जैसे."

    अब भला इससे ज़्यादा साफ इशारा और क्या होगा?

    पॉडकास्ट में तारा ने यह भी माना कि उनके लिए प्यार हमेशा से बहुत अहम रहा है. उन्होंने कहा, "मैं लकी हूं कि मुझे अपने प्यार पर भरोसा रहा... मैं उन लोगों में से हूं जो सच्चे प्यार में यकीन रखते हैं." हालांकि वीर पहाड़िया का नाम एक बार भी नहीं लिया गया, लेकिन तारा के लहजे और अंदाज़ ने फैंस को काफी कुछ सोचने का मौका दे दिया.

    वीर और तारा की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी बेमिसाल

    बात अगर अफवाहों से परे हकीकत की करें, तो वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को कई बार साथ में देखा गया है, डिनर डेट्स से लेकर सोशल मीडिया तक, दोनों की मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में इंडियन कोचर वीक 2025 में तारा जब रैंप वॉक कर रही थीं, तो ऑडियंस में बैठे वीर ने उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए कैमरे में कैद करवा दिया. उस एक पल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

    बॉलीवुड की अगली 'पॉवर कपल' बनने जा रही है?

    फिलहाल तो दोनों ही सितारे अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन प्यार की ये हल्की-सी झलकें बता रही हैं कि कहानी कुछ खास जरूर है. तारा की तरफ से मिली इतनी खूबसूरत स्वीकारोक्ति के बाद अब सबकी निगाहें वीर पर हैं कि क्या वो भी जल्द इस रिश्ते पर मुहर लगाएंगे? बी-टाउन के गलियारों में फिलहाल यही सबसे चर्चित और ‘दिल को छू लेने वाला’ किस्सा बना हुआ है.

    यह भी पढ़ें- ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, Apple यूज़र्स को हो रही परेशानी पर दी सफाई