ओलंपिक मेडल विजेता को 7 करोड़ इनाम, मेधावी छात्रों को लैपटॉप... दिल्ली सरकार ने किए तीन बड़े फैसले

    Rekha Gupta Cabinet Decisions: दिल्ली सरकार ने हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में राजधानी के युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों के भविष्य को संवारने वाले तीन बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.

    rekha gupta cabinet big decisions for students and sportsman
    Image Source: ANI/ File

    Rekha Gupta Cabinet Decisions: दिल्ली सरकार ने हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में राजधानी के युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों के भविष्य को संवारने वाले तीन बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. ये फैसले न केवल दिल्ली को एक डिजिटल, शिक्षित और खेल-केंद्रित राजधानी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम हैं, बल्कि यह दिखाते हैं कि सरकार अब नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर गंभीर है.

    कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने इन योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ये फैसले मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, दिल्ली को समावेशी विकास की ओर ले जाने के इरादे से किए गए हैं. आइए जानते हैं, इन तीन बड़े फैसलों के बारे में विस्तार से:

    1. मेधावी छात्रों को मिलेगा लैपटॉप और स्मार्ट क्लासरूम की सौगात

    दिल्ली सरकार ने कक्षा 10वीं में अच्छे अंक लाने वाले 1200 होनहार छात्रों को i7 लैपटॉप देने की घोषणा की है. इस योजना पर कुल 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल लर्निंग के लिए सक्षम बनाना है.

    साथ ही, सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक की 18,996 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में बदलने के लिए 900 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लाई गई है, जो 2029-30 तक कुल 21,412 स्मार्ट क्लासरूम तैयार करने की दिशा में काम करेगी.

    2. खेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक इनाम और सरकारी नौकरियां

    मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है:

    ओलंपिक मेडल विजेता को:

    गोल्ड: ₹7 करोड़

    सिल्वर: ₹5 करोड़

    ब्रॉन्ज: ₹3 करोड़

    साथ ही इन खिलाड़ियों को सरकारी ग्रुप A और B की नौकरियों में सीधे नियुक्त किया जाएगा. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी ग्रेड के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी.

    इसके अलावा:

    नेशनल लेवल स्कूली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए ₹5 लाख

    अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को ₹11 लाख

    एलिट स्पोर्ट्स प्लेयर को ₹5 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

    3. 100 नई ICT लैब्स और डिजिटल शिक्षा का सशक्तीकरण

    दिल्ली सरकार ने Information and Communication Technology (ICT) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 100 नई कंप्यूटर लैब्स तैयार की हैं और अब 175 और नई लैब्स बनाने का ऐलान किया है. दिल्ली के 1174 सरकारी स्कूलों में अब तक एक भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं थी. इस योजना के तहत हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे. पहले की 907 लैब्स जो "सर्व शिक्षा अभियान" के तहत बनी थीं, वो अब तक अप्रभावी रहीं, लेकिन अब सरकार इन्हें व्यावहारिक रूप से सक्रिय करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

    स्कूलों में ओरिएंटेशन और जनसंपर्क कार्यक्रम

    सरकार ने यह भी घोषणा की है कि दिल्ली के सभी सर्वोदय विद्यालयों में अब ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अभिभावकों को स्कूल की कार्यप्रणाली, सुविधाएं और नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही, हर विधायक को अपने क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है.

    विपक्ष के जलभराव पर सवालों का जवाब

    जलभराव को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी मंत्री आशीष सूद ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लेती हैं. पांच महीनों में सरकार ने मिंटो ब्रिज, पश्चिमी दिल्ली और धौलाकुआं जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में काम किया है.

    ये भी पढ़ें- अगर अमेरिका और NATO ने की ये गलती, तो पुतिन छेड़ देंगे विश्व युद्ध! परमाणु जंग की भी आशंका