पहले ट्राइबेका में हुई ज़बरदस्त सराहना, अब फ़िल्म पिंच का IFFI में होगा एशिया प्रीमियर

    Pinch Movie In IFFI: ट्राइबेका फ़ेस्टिवल में अपने शानदार वर्ल्ड प्रीमियर के बाद अभिनेत्री-फ़िल्मकार उत्तरा सिंह की निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म पिंच अब भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) में अपना एशिया प्रीमियर करने जा रही है.

    received tremendous appreciation in Tribeca now the film Pinch will have its Asia premiere at IFFI
    Image Source: Social Media

    Pinch Movie In IFFI: ट्राइबेका फ़ेस्टिवल में अपने शानदार वर्ल्ड प्रीमियर के बाद अभिनेत्री-फ़िल्मकार उत्तरा सिंह की निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म पिंच अब भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) में अपना एशिया प्रीमियर करने जा रही है.

    उत्तरा सिंह द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फ़िल्म में गीता अग्रवाल, सुनीता राजवार, सपना सैंड, बद्री चव्हाण और नितीश पांडे जैसे सशक्त कलाकार शामिल हैं. ट्राइबेका में पिंच को दर्शकों और समीक्षकों दोनों की ओर से अत्यंत गर्मजोशी और प्रशंसा मिली.

    नवरात्रि के दौरान सेट यह डार्क कॉमिक ड्रामा एक भारतीय अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में छिपे रहस्यों, सामाजिक समीकरणों और बदलती ताकतों की परतें खोलता है. कहानी मैत्री की है, एक उभरती ट्रैवल व्लॉगर, जो करियर की दुविधाओं, पारिवारिक तनावों और अधूरी पीड़ा से जूझ रही है. एक विश्वसनीय पड़ोसी के साथ हुए असहज अनुभव के बाद उसका जीवन अचानक बिखरने लगता है.

    उत्तरा सिंह ने कहा, “फ़िल्म फ़ेस्टिवल इंडिपेंडेंट सिनेमा के सफ़र में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वो कहानियों को अपना दर्शक और अपनी जगह खोजने में मदद करते हैं. मुझे बेहद खुशी है कि IFFI ‘पिंच’ को दिखा रहा है, क्योंकि इस फ़िल्म को भारत के दर्शकों तक पहुँचाना, जहाँ इसकी दुनिया और इसके किरदार जन्मे हैं, मेरे लिए बेहद मायने रखता है.” फ़िल्म का प्रदर्शन 25 नवंबर को गोवा में आयोजित IFFI में किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- हिम्मत है तो... फांसी की सजा पर शेख हसीना ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- ICT का उद्देश्य अवामी लीग को खत्म करना