RR VS RCB: अचानक क्यों बदली आरसीबी की जर्सी? ये है खास वजह

    RR vs RCB 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेला जाएगा. इस मैच में बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी. आइए जानते हैं क्यों आरसीबी इस खास जर्सी को पहनती है और इस जर्सी में टीम और विराट कोहली का रिकॉर्ड क्या है.

    RR VS RCB: अचानक क्यों बदली आरसीबी की जर्सी? ये है खास वजह
    Image Source: Social Media

    RR vs RCB 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेला जाएगा. इस मैच में बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी. आइए जानते हैं क्यों आरसीबी इस खास जर्सी को पहनती है और इस जर्सी में टीम और विराट कोहली का रिकॉर्ड क्या है.

    आरसीबी क्यों पहनती है ग्रीन जर्सी?

    यह ग्रीन जर्सी आरसीबी की "Go Green" पहल का हिस्सा है, जिसके तहत टीम हर सीजन में एक मैच के लिए ग्रीन किट पहनकर खेलती है. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है, जैसे कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना, कचरे को कम करना, और पर्यावरण को साफ रखना. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर बताया, "आरसीबी की सभी जर्सी 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनाई जाती हैं, और इन्हें प्यूमा के रिफाइबर फैब्रिक के जरिए कई बार रिसाइकिल किया जा सकता है, बिना गुणवत्ता खोए."

    यह भी पढ़े: IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने खोल दिया पर्ची पर लिखे मैसेज का 'राज', पैट कमिंस ने की खूब तारीफ

    ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड

    ग्रीन किट में आरसीबी का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. 2011 से अब तक टीम ने ग्रीन जर्सी में 14 मैच खेले हैं, जिनमें से वह सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है. 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा.

    ग्रीन जर्सी में विराट कोहली का रिकॉर्ड

    आरसीबी के मुकाबले विराट कोहली का ग्रीन जर्सी में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उन्होंने इस खास किट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 33.92 की औसत और 141.8 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए हैं. इस जर्सी में उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है.