'अभी नहा रहे हैं फिर छुट्टी मांगेगे', जब कपड़े उतारकर बीच मैदान पर नहाने लगे टिम डेविड; VIDEO देख बोले लोग

    IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है और पहला धमाकेदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. जहां दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर तैयारी में जुटी थीं, वहीं बारिश ने प्रैक्टिस में खलल डाल दी.

    RCB Player tim david bath and swim at stadium see this viral video
    Image Source: Social Media

    IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है और पहला धमाकेदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. जहां दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर तैयारी में जुटी थीं, वहीं बारिश ने प्रैक्टिस में खलल डाल दी. लेकिन इस रुकावट को RCB के बल्लेबाज टिम डेविड ने मस्ती में बदल दिया.

    बारिश में नहाए टिम डेविड, मैदान बना वॉटर पार्क

    जब ज्यादातर खिलाड़ी मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड ने बारिश को एंजॉय करने का अलग ही तरीका निकाला. उन्होंने मैदान पर फैले कवर को स्विमिंग पूल समझ लिया और उस पर कूदते-फांदते, नहाते हुए नजर आए. RCB ने इस फनी मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें मजाकिया अंदाज में ‘स्विम डेविड’ कहा गया. फैंस को टिम डेविड की यह हरकत बेहद पसंद आई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. पूरी तरह भीगने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम लौटे, तो टीम के खिलाड़ी तालियों और हंसी के साथ उनका स्वागत करते दिखे.

    RCB के फिनिशर बनकर चमके टिम डेविड

    इस सीजन RCB ने टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है और उन्हें फिनिशर की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने अब तक अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. IPL 2025 में उन्होंने 11 मैचों में 186 रन बनाए हैं, वह भी 93 की औसत और 193.75 की स्ट्राइक रेट से – जो उन्हें टूर्नामेंट के खतरनाक फिनिशर्स में से एक बनाता है.

    RCB vs KKR: प्लेऑफ की रेस और बारिश की रुकावट

    RCB और KKR दोनों के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम है. लेकिन मौसम विभाग ने मैच के दिन 65% बारिश की आशंका जताई है, जो खेल में खलल डाल सकती है. अगर मैच रद्द होता है, तो बेंगलुरु के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल हो सकता है, वहीं कोलकाता का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है.

    नजरें अब मौसम पर टिकीं

    RCB और KKR दोनों की निगाहें अब सिर्फ रणनीति पर नहीं बल्कि आसमान के मौसम पर भी टिकी हैं. दोनों ही टीमें हर हाल में मैदान पर उतरना चाहेंगी, क्योंकि एक-एक अंक इस वक्त बेहद कीमती है.

    यह भी पढ़ें: 'इसकी ओर से मैं माफी मांगती हूं', जब मिचेल स्टार्क को फैन ने किया परेशान; वायरल VIDEO देख गुस्साए लोग