मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन सिर्फ रोमांच और क्रिकेट का जश्न नहीं रहा, बल्कि इसने बिजनेस की दुनिया में भी इतिहास रच दिया. पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सबसे वैल्यूएबल टीम बनकर मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया है.
IPL की कुल वैल्यू 1.56 लाख करोड़ के पार
वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL की बिजनेस वैल्यू अब 18.5 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.56 लाख करोड़) तक पहुंच चुकी है, जो कि 2024 की तुलना में 12.9% ज्यादा है. सिर्फ लीग की ब्रांड वैल्यू की बात करें, तो उसमें भी 13.8% की बढ़त हुई है और यह अब 3.9 बिलियन डॉलर (₹33,000 करोड़) हो चुकी है.
RCB की वैल्यू 2,300 करोड़ के पार
RCB की वैल्यू में जबरदस्त छलांग लगी है. 2024 में जहां टीम की ब्रांड वैल्यू ₹1,946 करोड़ थी, वही अब यह ₹2,307 करोड़ (269 मिलियन डॉलर) तक पहुंच गई है. पहली बार IPL चैंपियन बनने के साथ-साथ फैनबेस, डिजिटल एंगेजमेंट और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी ने इस ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई.
RCB ने MI-CSK को पीछे छोड़ा
RCB ने इन दोनों पांच-पांच बार की चैंपियन टीमों को वैल्यू के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
पंजाब किंग्स सबसे तेज़ ग्रोथ वाली टीम
IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) सबसे तेजी से ग्रो करने वाली फ्रेंचाइजी रही. टीम की ब्रांड वैल्यू में 39.6% की बढ़त दर्ज की गई, जो अब ₹1,208 करोड़ (141 मिलियन डॉलर) हो चुकी है. इसका श्रेय फाइनल में पहुंचने, बड़े खिलाड़ियों को साइन करने और डिजिटल स्तर पर सक्रियता को जाता है.
कमाई में भी रिकॉर्डतोड़ उछाल
व्यूअरशिप ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
IPL 2025 के फाइनल (RCB vs PBKS) को 67.8 करोड़ लोगों ने देखा — यह किसी भी T20 मुकाबले की अब तक की सबसे बड़ी व्यूअरशिप रही. फरवरी 2025 में हुए भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबले (60 करोड़ दर्शक) को भी इसने पीछे छोड़ दिया.
वैश्विक स्तर पर भी बढ़ रहा IPL का असर
IPL अब सिर्फ एक भारतीय लीग नहीं, बल्कि ग्लोबल ब्रांड बन चुका है. पंजाब किंग्स जैसे मालिक अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी टीम ऑपरेट कर रहे हैं. साथ ही, डिजिटल फैन एंगेजमेंट, इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स, और ओलंपिक में क्रिकेट की संभावनाओं ने लीग की अपील को और बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- 'पुतिन जल्द किसी देश पर हमला करेंगे, चीन उसी वक्त ताइवान को घेर लेगा', NATO चीफ ने दुनिया को चेताया