बहुप्रतिभाशाली अभिनेता से सांसद बने रवि किशन, जो जल्द ही 'सन ऑफ सरदार 2' में एक दमदार और मनोरंजक अवतार में नजर आएंगे, ने अपनी विशिष्ट उपलब्धियों की सूची में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ा है. उन्हें 'संसद रत्न अवार्ड 2025' से नवाजा गया है यह पुरस्कार भारतीय संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को दिया जाता है. यह दूसरी बार है जब उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
"यह मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण"
इस गौरवपूर्ण पल को साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा "यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है कि मुझे ‘संसद रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुझे नई दिल्ली स्थित ‘नया महाराष्ट्र सदन’ में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी और अध्यक्ष श्री हंसराज अहीर जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया. मैं Prime Point Foundation और इसके संस्थापक श्री श्रीनिवासन जी का इस आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
पीएम मोदी व सीएम योगी का किया धन्यवाद
उन्होंने आगे लिखा "मैं विशेष धन्यवाद देता हूं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने हमें राष्ट्र और अपने क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी. यह सम्मान गोरखपुर और पूर्वांचल की जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है. आप सभी के आशीर्वाद से यह जनसेवा की यात्रा यूं ही आगे बढ़ती रहेगी."
यह मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है कि मुझे Sansad Ratna Award 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नया महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली में प्रदान किया गया, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी और अध्यक्ष श्री हंसराज अहीर जी की गरिमामयी उपस्थिति में। आयोजन के लिए मैं… pic.twitter.com/XM3uSjCZv3
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 26, 2025
रवि किशन की समर्पित जनसेवा और संसदीय कार्यशैली ने उन्हें सभी राजनीतिक दलों के बीच सम्मान दिलाया है. युवा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने से लेकर संसद में सक्रिय बहसों में हिस्सा लेने तक उनका प्रदर्शन निरंतर और प्रभावशाली रहा है.
अभिनय की बात करें तो, रवि किशन पहली बार पर्दे पर अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' में भूमिका निभाते नज़र आएंगे. 'लापता लेडीज' में अपनी हास्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, वह एक बार फिर कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रहे हैं. सन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, रवि किशन ‘धमाल 4’ में भी नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें: यूपीवालों के लिए शानदार मौका! आवास विकास की स्कीम से 11 हजार फ्लैट पर मिल रही 40% तक छूट