'अगर टीम मुझे रिटेन नहीं करना चाहती तो...' अश्विन ने CSK से मांगी सफाई, पॉडकास्ट में कह दी बड़ी बात

    भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से आगामी IPL सीजन को लेकर स्पष्टता मांगी है.

    Ravi Ashwin sought clarification on being retained by CSK
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ Sociel Media

    भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से आगामी IPL सीजन को लेकर स्पष्टता मांगी है. अपने यूट्यूब पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा कि अगर वे फ्रेंचाइजी के भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, तो उन्हें इस बारे में समय रहते सूचित कर दिया जाए.

    ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने CSK मैनेजमेंट से यह अपेक्षा जताई है कि अगर वे रिटेन नहीं किए जाने वाले हैं, तो टीम को यह निर्णय ऑक्शन से पहले पारदर्शिता के साथ साझा करना चाहिए. अश्विन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें टीम से अलग होने में कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है.

    अश्विन का प्रदर्शन और मौजूदा स्थिति

    2023 के मेगा ऑक्शन में CSK ने अश्विन को ₹9.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, वह पिछले सीजन में टीम के लिए केवल 9 मैच ही खेल सके और 7 विकेट अपने नाम किए. उनका इकोनॉमी रेट 9.12 रहा जो उनके करियर का सबसे महंगा सीजन रहा है. इस प्रदर्शन के बाद, टीम प्रबंधन अब भविष्य की रणनीतियों पर विचार कर रही है.

    संजू सैमसन के साथ संभावित ट्रेड की चर्चा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में संभावनाएं हैं कि सैमसन के बदले अश्विन को ट्रेड किया जा सकता है. हालांकि, सैमसन की मौजूदा कीमत अश्विन से ₹9.25 करोड़ अधिक है, जिससे ये डील सिर्फ सीधा आदान-प्रदान नहीं रह सकती इसमें और खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है.

    अश्विन-संजू की बातचीत में हुआ जिक्र

    अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में अश्विन ने संजू सैमसन के साथ बातचीत के दौरान रिटेंशन को लेकर एक अहम बात कही. उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स में उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर सीजन के बाद फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेंशन की जानकारी देती थी, जो एक खिलाड़ी के लिए मानसिक रूप से स्पष्टता देने वाला कदम होता है.

    अश्विन ने कहा, "मैंने CSK से भी यही अपेक्षा की है. हर खिलाड़ी को यह जानने का हक होना चाहिए कि टीम उसे आगे भी चाहती है या नहीं."

    CSK के भविष्य की योजनाएं

    CSK इस समय अपने स्क्वाड को नया रूप देने की प्रक्रिया में है. पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी, और इसके बाद कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया, जिनमें आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल शामिल हैं.

    ऋतुराज गायकवाड, जो पिछले सीजन के दौरान चोट की वजह से सीमित मैचों में कप्तानी कर सके, अब संभावित कप्तान के रूप में देखे जा रहे हैं. हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि एमएस धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं. यह भी देखा जाना बाकी है कि अगर धोनी खेलते हैं तो क्या वे फिर से कप्तानी करेंगे या नहीं.

    अश्विन का IPL सफर

    रवि अश्विन ने 2009 में CSK के साथ IPL करियर की शुरुआत की थी. 2015 तक वह टीम का हिस्सा रहे, और फिर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों में खेले. IPL में अश्विन अब तक 221 मुकाबलों में 187 विकेट ले चुके हैं, और वे टूर्नामेंट के टॉप 5 विकेट-टेकर्स में शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें- क्या है पाकिस्तानी सेना के नाक में दम करने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, कैसे बनी इतनी ताकतवर?