Dhurandar Teaser Released: 6 जुलाई, यानी आज जब रणवीर सिंह अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा दिया है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस बिग बजट फिल्म में रणवीर के साथ आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. टीज़र को देखकर साफ है कि यह फिल्म देशभक्ति, जासूसी और रॉ-बेस्ड एक्शन का एक्सपीरियंस देने वाली है.
टीज़र की शुरुआत और रणवीर का लुक
टीज़र की ओपनिंग में रणवीर सिंह की बैक शॉट से एंट्री होती है, जो सीधे तौर पर उनके 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी वाले अवतार की याद दिलाता है – लेकिन इस बार एक अलग अंदाज़ में. लुक, एक्सप्रेशन और उनकी चाल सब कुछ इंटेंस और हाई-वोल्टेज फील देता है. टीज़र में आर माधवन की गूंजती हुई आवाज़ और बैकग्राउंड में बजता पंजाबी म्यूज़िक इसे एक स्टाइलिश और थ्रिलिंग टच देता है.
‘मैं घायल हूं, इसलिए घातक हूं’ – रणवीर का डायलॉग जिसने सबका ध्यान खींचा
रणवीर सिंह का यह एक डायलॉग“मैं घायल हूं, इसलिए घातक हूं” .ने फैंस को सीधा सनी देओल की याद दिला दी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में सनी देओल खुद भी नजर आते हैं, जो टीज़र का सबसे बड़ा सरप्राइज़ एलिमेंट रहा. टीज़र में मौजूद एक्शन सीन, स्टंट और भारी ड्रामा ने दर्शकों को बता दिया है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विजुअल ब्लास्ट है.
मल्टीस्टारर कास्ट और ज़बरदस्त इंटेंसिटी
फिल्म में रणवीर के साथ साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी बेहतरीन लुक में नजर आते हैं. हर किरदार का स्क्रीन प्रेजेंस दमदार है और टीज़र से पता चलता है कि सभी को बराबर तवज्जो दी गई है. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी कहानी 1970 के दशक से लेकर वर्तमान समय तक फैली हुई है.
कब रिलीज होगी ‘धुरंधर’?
निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ‘धुरंधर’ न केवल रणवीर सिंह के लिए एक बड़ा कमबैक माना जा रहा है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक मेगा इवेंट बन सकती है.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से रणवीर सिंह हुए ‘ब्लैकआउट’! फैंस बोले– अब क्या आने वाला है?