पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक राजवीर जवांदा का निधन हो गया है. 35 वर्षीय सिंगर बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके. उनका निधन पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में हुआ, जहां 27 सितंबर से उनका इलाज चल रहा था.
राजवीर जवांदा 27 सितंबर को बाइक से हिमाचल प्रदेश के सोलन से शिमला की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. हालात गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत ICU में भर्ती किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था.
तमाम कोशिशें नाकाम, अस्पताल में ली अंतिम सांस
लगातार कई दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चलता रहा. लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि राजवीर की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका. मंगलवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर से पंजाबी म्यूजिक लवर्स और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
नेताओं और कलाकारों ने जताया शोक
राजवीर जवांदा के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया.कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि एक युवा और होनहार शख्स के दुखद निधन से दिल टूट गया है. राजवीर जवांदा के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना. बहुत जल्दी चले गए, लेकिन कभी भुलाए नहीं जा सकोगे.आप नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा कि राजवीर जवांदा के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं. उनकी सुरीली आवाज पंजाब के हर दिल में हमेशा गूंजती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. वहीं, पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया पर राजवीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
फैंस के लिए अपूरणीय क्षति
राजवीर जवांदा की आवाज और गीतों ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया था. उनके लोकप्रिय गीतों ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में बसे पंजाबी समुदाय के बीच भी बड़ी पहचान बनाई थी. उनका यूं असमय जाना संगीत प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है.सूत्रों के मुताबिक, राजवीर जवांदा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा. फैंस, कलाकार और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा, आम आदमी पार्टी ने राजिंदर गुप्ता को बनाया उम्मीदवार