लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. अशोक लीलैंड द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया, जिससे राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जबकि केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे.
"भारत खुद बना रहा अपने हथियार"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, अब भारत अपने हथियार खुद बना रहा है और उत्तर प्रदेश इस दिशा में नेतृत्व कर रहा है. उत्तर प्रदेश की पहचान एक ऐसे राज्य के रूप में हो रही है, जो देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है. इस विकास के लिए राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को राजनीति और अर्थशास्त्र दोनों में माहिर बताया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'मुझे बताया गया है कि फॉर्च्यून 500 पॉलिसी के तहत सरकार ने इस 70 एकड़ भूमि को 75 फीसदी सब्सिडाइज्ड दर पर उपलब्ध कराया है. शायद मैं समझता हूं ऐसा देश में कहीं नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय यह निर्णय सरकार के लिए कहीं अधिक फायदेमंद साबित होगा. इस भूमि से भविष्य में सरकार को अनेक प्रकार के आर्थिक लाभ भी प्राप्त होंगे. यह क्षेत्र विकास का एक मजबूत केंद्र बनेगा.'
राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ
रक्षा मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, 'मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं, मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं, लेकिन मैं तो इस नतीजे पर पहुंच गया कि आप तो अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं. कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है इसकी कला आपको अच्छी तरह मालूम है. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरह से देश को चला रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय जगत में जिस तरह से उन्होंने भारत का मस्तक ऊंचा किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.'
मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2026
मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं, लेकिन मैं तो इस नतीजे पर पहुंच गया कि आप तो अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं: माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी pic.twitter.com/Jrt2see6MV
उन्होंने कहा कि, 'मैं तो कहता हूं भारत के बारे में, पहले इंटरनेशनल फोरम पर भारत जब भी बोलता था तो भारत की बातों को जिस गंभीरता पूर्वक लिया जाना चाहिए, वैसा नहीं लिया जाता था. लेकिन, आज इंटरनेशनल फोरम पर भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है भारत बोल क्या रहा है. यह भारत की हैसियत बनी है.'
इसमें यूपी की भूमिका पर उन्होंने कहा, 'आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश का भी अहम योगदान है. प्रधानमंत्री के मागर्दशन में 2030 तक यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य मुख्यमंत्री योगी ने तय किया हे वह होकर रहेगा.'
'हमारा लंबा राजनीतिक जीवन का अनुभव है, जो कुछ भी देखा है, सीखा है उस आधार पर मैं कह सकता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश समय से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल करेगा, मुझे तो ऐसा लग रहा है. आज जब भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ रहा है. उसमें यूपी का योगदान मैं मानता हूं बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.'
अंत में उन्होंने कहा, 'साथियो मैं जानता हूं कि विकसित भारत का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा, ऐसा में आज विश्वास के साथ कहता हूं. विकसित भारत का रास्ता अगर कहीं से जाएगा तो विकसित उत्तर प्रदेश से ही होकर जाएगा, ऐसा मेरा पक्का विश्वास है.'
ये भी पढ़ें: लखनऊ में शुरू हुआ अशोक लीलैंड का इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट, CM योगी और राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन