भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को उसका खोया हुआ गौरव केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही लौटा सकती है. पटना की पावन धरती पर आयोजित इस बैठक में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए कहा.