Rajanth Singh on Rahul Gandhi: राजनाथ का राहुल पर हमला, 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी बात करते हैं

    Rajnath Singh attacks Rahul Gandhi Politics

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ "वोट चोरी के सबूतों का परमाणु बम" होने का दावा है और उन्होंने उन्हें इसे विस्फोट करने की चुनौती दी।