पाकिस्तान की हरकतें और भारत के जवाब का सिलसिला अब तक जारी है. 22 अप्रैल को पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में किया गया आतंकी हमला और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई, दोनों ही घटनाएं एक बार फिर से इस बात की पुष्टि करती हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने में पूरी तरह से संलिप्त है. लेकिन अब पाकिस्तान को आईएमएफ से मिली वित्तीय सहायता ने इस पूरे मामले में एक नया मोड़ लिया है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को मिले इस फंडिंग को लेकर सवाल उठाए हैं, साथ ही चेतावनी दी है कि पाकिस्तान इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए करेगा.