Rajasthan: खाटू श्याम से लौटते समय हुआ भीषण सड़क हादसा, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

    Dausa Accident: श्रद्धा और आस्था से भरी एक यात्रा, देखते ही देखते मातम में बदल गई. राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वाहन जब एक ट्रेलर से टकराई, तो मौके पर 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 मासूम बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं.

    Rajasthan road accident happened Khatu Shyam 11 devotees died tragically
    Image Source: Social Media/ X

    Dausa Accident: श्रद्धा और आस्था से भरी एक यात्रा, देखते ही देखते मातम में बदल गई. राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वाहन जब एक ट्रेलर से टकराई, तो मौके पर 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 मासूम बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं.

    इस दुखद दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

    हादसे का समय और कारण

    दौसा के एसपी सागर राना के अनुसार हादसा रात करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप यूपी के एटा की ओर लौट रही थी और अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे और खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे.

    घायलों का इलाज जारी

    हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला. मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए गए और घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया.
    अब तक की जानकारी के अनुसार, 9 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, जिनमें 4-5 की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. 4 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

    मौके पर पहुंचे अधिकारी

    घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. दौसा के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और राहत राशि व अन्य सहायता को लेकर भी निर्णय जल्द लिए जाने की बात कही गई है.

    यह भी पढ़ें- F-35 जेट से लेकर पनडुब्बियां, कबाड़ बनते जा रहे हैं ब्रिटेश सेना के एडवांस हथियार और लड़ाकू विमान?