राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक दिन पहले ही परिवार ने जन्माष्टमी का त्योहार मिलकर मनाया था, लेकिन अगले ही दिन उसी घर की छत पर रखे नीले ड्रम से मजदूर हंसराज उर्फ सूरज की लाश बरामद हुई. इस हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
हंसराज का परिवार और रहन-सहन
उत्तर प्रदेश का रहने वाला हंसराज करीब डेढ़ महीने पहले ही अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास के आदर्श नगर कॉलोनी में किराए पर रहने आया था. मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करने वाला हंसराज दिनभर ईंट-भट्ठे पर काम करता था. लेकिन इसी दौरान उसकी पत्नी सुनीता के मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से नजदीकियां बढ़ गईं.
अवैध रिश्ते और हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि जितेंद्र की पत्नी की मौत के बाद से उसके कई महिलाओं से संबंध थे. इसी बीच सुनीता और जितेंद्र के बीच भी अवैध संबंध पनपने लगे. दोनों के रिश्ते इतने गहरे हो गए कि उन्होंने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. पुलिस के अनुसार, जब हंसराज काम पर रहता था, तब दोनों अक्सर मिलते थे. आखिरकार, उन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर की छत पर नीले ड्रम में छिपा दिया.
रील्स की दीवानी थी सुनीता
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सुनीता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी. उसे रील्स बनाने और फोटोज-वीडियो अपलोड करने का बहुत शौक था. यही शौक उसकी जिंदगी को और विवादों में घसीट लाया. पुलिस का मानना है कि जितेंद्र के साथ उसकी नजदीकियों का एक हिस्सा सोशल मीडिया से प्रभावित था.
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
हत्या के बाद सुनीता और जितेंद्र बच्चों को लेकर फरार हो गए. वे रामगढ़ इलाके में काम की तलाश कर रहे थे, लेकिन ईंट-भट्ठे के मालिक को उन पर शक हो गया. उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को डिटेन कर लिया गया. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में भी मेरठ जैसा कांड, नीले ड्रम में मिली युवक की लाश, गलाने के लिए डाला नमक, पत्नी हुई गायब