उड़ान भरते ही लैंड करवाना पड़ा राजस्थान के गवर्नर का हेलिकॉप्टर, सामने आई VIDEO

पाली: राजस्थान के पाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने के बाद फौरन उसकी आनन-फानन में लैंडिंग करवाई जाती है.

उड़ान भरते ही लैंड करवाना पड़ा राजस्थान के गवर्नर का हेलिकॉप्टर, सामने आई VIDEO
Image Source: Social Media

पाली: राजस्थान के पाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने के बाद फौरन उसकी आनन-फानन में लैंडिंग करवाई जाती है. फिलहाल राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं. 


मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल पाली के दौरे पर थे. वह पाली से जयपुर के लिए उड़ान भर रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर हवा में पहुंचा तो उसमें से धुआं निकलने लगा. हालांकि पायलट ने सही समय पर खतरे को भांप लिया और सुरक्षित हेलिकॉप्टर को लैंड कराया. 


अब तक सामने नहीं आया धुआं निकलने का कारण 

राज्यपाल के हेलिकॉप्टर से धुआं क्यों निकलने लगा, इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जा सकता है. इस घटना ने राज्यपाल की सुरक्षा और हेलिकॉप्टर की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि सबसे सबसे महत्वपूर्ण ये है कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सुरक्षित हैं और इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. राज्यपाल की सुरक्षा टीम और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित की है.