राजस्थान के 74 लाख किसानों को मिलेगा 12-12 हज़ार का तोहफा, सीएम किसान सम्मान निधि को लेकर मुख्यमंत्री का ऐलान

    राजस्थान के किसानों के लिए अगस्त का महीना खुशखबरियों से भरा हुआ है. पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये, फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के नुकसान का क्लेम और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है.

    Rajasthan CM Bhajanlal Sharma new announcement for PM Kisan Samman Nidhi and CM Kisan Samman Nidhi schemes
    Image Source: Social Media

    जयपुर: राजस्थान के किसानों के लिए अगस्त का महीना खुशखबरियों से भरा हुआ है. पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये, फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के नुकसान का क्लेम और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है. जल्द ही किसानों के खातों में सालाना 9000 रुपये के बजाय 12,000 रुपये पहुंचेंगे. यह घोषणा राजस्थान में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

    पीएम फसल बीमा के साथ आया नया तोहफा

    राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. अभी किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सालाना 6000 रुपये मिलते हैं और राज्य सरकार की सीएम किसान सम्मान निधि से 3000 रुपये. लेकिन अब राज्य सरकार इसमें 3000 रुपये और जोड़ने जा रही है, जिससे किसानों को सालाना 12,000 रुपये का सीधा फायदा मिलेगा.

    मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

    राजस्थान सरकार ने यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की थी, जो पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं. इस योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहयोग देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 3000 रुपये सालाना दिए जाते हैं, जिसे तीन किस्तों में बांटा जाता है. अब इसे 6000 रुपये करने की तैयारी है. अगर यह लागू हो गया, तो किसानों की सालाना आय में सीधा 3000 रुपये का इजाफा होगा.

    मध्य प्रदेश से मिली प्रेरणा

    मध्य प्रदेश के किसान पहले से ही सालाना 12,000 रुपये का लाभ ले रहे हैं—6,000 रुपये केंद्र से और 6,000 रुपये राज्य सरकार से. इसी मॉडल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी अपने किसानों के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है, ताकि राज्य के किसान आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकें.

    पात्रता और प्रक्रिया

    सीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अलग से कोई पात्रता शर्त नहीं रखी गई है. जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र हैं, वे अपने आप इस योजना में शामिल हो जाते हैं.

    बीमा क्लेम न मिलने पर घबराएं नहीं

    11 अगस्त को 35 लाख किसानों के खाते में पीएम फसल बीमा योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. अगर अभी तक आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो चिंता की बात नहीं है. केंद्र सरकार जल्द ही 8000 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त भी जारी करने वाली है.

    ये भी पढ़ें: गजब हो गया! राजस्थान पुलिस ने बाइक सवार पर ठोक दिया सीट बेल्ट का चालान, कॉपी हुई वायरल