Rajasthan Board Result 2025: अगर आप राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। RBSE ने कन्फर्म कर दिया है कि 12वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। यानी स्टूडेंट्स अब रिजल्ट के लिए पूरी तरह तैयार रहें, क्योंकि काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने अपने X हैंडल से जानकारी दी है कि रिजल्ट की तारीख और समय तय करने के लिए बोर्ड एक अहम बैठक करेगा। इसके बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी किया जाएगा और फिर वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
पहले आएगा 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड हर साल की तरह इस बार भी 10वीं से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। RBSE का यह ट्रेंड जारी रहेगा। बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 10वीं रिजल्ट, 12वीं के बाद किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है। इसलिए जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है, उन्हें राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर नज़र बनाए रखनी चाहिए।
पिछले साल रहा लड़कियों का जलवा
2024 के रिजल्ट्स की बात करें तो सभी स्ट्रीम्स में लड़कियों ने बाजी मारी थी.
आर्ट्स स्ट्रीम: लड़कियां – 97.21%, लड़के – 95.44%
साइंस स्ट्रीम: लड़कियां – 97.57%, लड़के – 95.98%
कॉमर्स स्ट्रीम: लड़कियां – 98.95% (सबसे ज़्यादा)
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होते ही आप RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
होमपेज पर दिए गए “12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी – इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें
अपडेट्स के लिए कहां नज़र रखें?
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट
RBSE का X अकाउंट
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल्स
ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार कराएगी JEE और NEET की फ्री कोचिंग, रहना-खाना भी एकदम मुफ्त, जानें कैसे होगा सिलेक्शन