राजा रघुवंशी के भाई पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- मैं सचिन के बेटे की मां हूं; जानें क्या है मामला

    इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड लगातार नए मोड़ों के साथ और भी रहस्यमयी होता जा रहा है. जहां एक ओर राजा की मौत की गुत्थी अभी तक पूरी तरह सुलझी नहीं है, वहीं अब उनके भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने ऐसा आरोप लगाया है, जिसने पूरे मामले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

    Raja Raghuvanshi Murder Case Women Alleged Sachin Raghuvanshi claimed he is her child father
    Image Source: Social Media

    इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड लगातार नए मोड़ों के साथ और भी रहस्यमयी होता जा रहा है. जहां एक ओर राजा की मौत की गुत्थी अभी तक पूरी तरह सुलझी नहीं है, वहीं अब उनके भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने ऐसा आरोप लगाया है, जिसने पूरे मामले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

    महिला का दावा है कि वह सचिन की पत्नी है और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है. इस रिश्ते को साबित करने के लिए वह डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट लेकर सामने आई है, जिसमें सचिन को बच्चे का जैविक पिता बताया गया है.

    "मेरे बेटे को उसका हक चाहिए" प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुई महिला

    1 अगस्त को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला अपने बच्चे के साथ मीडिया के सामने आई. उसने साफ कहा कि यह बच्चा सचिन रघुवंशी का है और वह खुद उनकी पत्नी है. महिला ने शादी की तस्वीरें और वीडियो भी मौजूद होने का दावा किया, जिसमें मंदिर में दोनों की शादी होते देखी जा सकती है. प्रेस के सामने आते हुए वह भावुक हो गई और कहा, सचिन ने मुझे और मेरे बेटे को ठुकरा दिया. समाज के सामने हमें शर्मिंदा होना पड़ा. ये लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, मेरे बेटे की पहचान की भी है.

    सचिन रघुवंशी के ऊपर बढ़ते सवाल

    राजा रघुवंशी की मौत से जुड़े रहस्यों के बीच पहले से ही रघुवंशी परिवार संदेह के घेरे में था. लेकिन अब सचिन पर यह नया आरोप सामने आने से मामले ने एक नया रुख ले लिया है. स्थानीय लोगों के बीच भी यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई गहरी साजिश है? क्या परिवार के भीतर ही कुछ ऐसे राज हैं जो अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं?

    शादी मंदिर में, अब इंसाफ की उम्मीद अदालत से

    महिला का कहना है कि यह शादी किसी छुपी हुई बात नहीं थी. "हमने मंदिर में सबके सामने सात फेरे लिए थे. शादी में गवाह भी मौजूद थे. लेकिन अब जब मैंने बेटे को जन्म दिया, तब सचिन ने हमारी पूरी पहचान को ही नकार दिया," उसने कहा. इस मामले को लेकर महिला ने पहले निचली अदालत का दरवाज़ा खटखटाया और अब वह हाई कोर्ट तक पहुंच चुकी है. उसका कहना है कि अब उसे सिर्फ न्याय चाहिए, ताकि उसके बेटे को कानूनी अधिकार मिल सकें और समाज में उसकी पहचान स्थापित हो सके.

    रघुवंशी परिवार की चुप्पी, लेकिन बढ़ता जनदबाव

    अब तक रघुवंशी परिवार की ओर से इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग खुलकर इस महिला का समर्थन कर रहे हैं और सचिन से जवाब मांग रहे हैं. मामला अब पूरी तरह से अदालत के दायरे में पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में कोर्ट की प्रक्रिया और पुलिस जांच इस मामले को किस दिशा में ले जाएगी, यह देखना बेहद अहम होगा.

    यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी का भाई निकला दगाबाज! महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली - DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है