Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक ऐसा मोड़ आ गया है, जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि पूरे रघुवंशी परिवार को कटघरे में ला खड़ा किया है. एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे की डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक की है और दावा किया है कि यह बच्चा सचिन रघुवंशी का है—जो राजा रघुवंशी का भाई है.
धोखा, ठुकराया और समाज से काटा गया
मीडिया के सामने आई महिला ने भावुक होकर कहा कि अब डीएनए से सच सामने आ गया है, तो सचिन और उसके परिवार को अपनी जिम्मेदारी स्वीकारनी चाहिए. पीड़िता का आरोप है कि उसे और उसके बच्चे को समाज से अलग-थलग करने की सोची-समझी साजिश के तहत नजरअंदाज किया गया. महिला ने कहा कि "जब मैं न्याय मांग रही थी, तब भी किसी ने साथ नहीं दिया. अगर सचिन ने विवाह को स्वीकार किया होता, तो आज ये नौबत नहीं आती."
शादी के सबूत भी पेश करने का दावा
महिला ने दावा किया है कि उसके पास शादी से जुड़े वीडियो और मंदिर की रस्मों के प्रमाण भी मौजूद हैं. उसने भावुक होते हुए कहा, "मेरा बेटा दर-दर की ठोकरें खा रहा है, जबकि उसका पिता उसे पहचानने से इनकार कर रहा है."
अब हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद
इस केस की गूंज अब हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी है, और पीड़िता को उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में तेजी से कार्रवाई करेगा. राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के बाद यह मामला पहले ही बेहद संवेदनशील बन चुका था, और अब डीएनए रिपोर्ट ने इसमें एक और गंभीर परत जोड़ दी है. अब देखना यह है कि रघुवंशी परिवार इस नए खुलासे के बाद क्या रुख अपनाता है, और कानून किस दिशा में कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी से हुआ झगड़ा तो शख्स ने सांपों को बनाया हथियार, घर पर छोड़ दिए नाग-नागिन, देखें वीडियो