दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में बड़ा हादसा, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, 4 लोगों की जलकर मौत

    राजधानी दिल्ली एक बार फिर से आगजनी की घटना से दहल उठी. सोमवार दोपहर राजा गार्डन इलाके में स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई..

    Raja Garden electronics showroom fire kills 4 from smoke inhalation
    Image Source: Freepik

    राजधानी दिल्ली एक बार फिर से आगजनी की घटना से दहल उठी. सोमवार दोपहर राजा गार्डन इलाके में स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है.

    कैसे लगी आग?

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजकर 8 मिनट पर शोरूम से अचानक धुआं उठता दिखा. देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां भेजी गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    दमकल विभाग की कार्रवाई

    फायर सर्विस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम के भीतर मौजूद लोग फंस गए. दमकल टीम ने पूरी कोशिश से रेस्क्यू अभियान चलाया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. कुछ लोग धुएं के कारण बेहोश हो गए थे जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

    चार लोगों की दर्दनाक मौत

    हालांकि, इस हादसे में चार लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. झुलसने और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

    पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

    दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं. रक्षाबंधन के दिन ही आनंद विहार के एक अस्पताल में आग लगने से हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हो गई थी. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.