नई दिल्ली: त्योहारों की बात हो और घर की याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. हर साल लाखों लोग दिवाली, छठ और अन्य पर्वों पर अपने परिवार के पास जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. लेकिन जैसे-जैसे त्योहार पास आते हैं, ट्रेन टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है. महंगे किराए, वेटिंग लिस्ट और कंफर्म टिकट की चिंता लोगों को अक्सर परेशान कर देती है.
इन्हीं परेशानियों को कम करने के लिए इंडियन रेलवे ने इस साल त्योहारों के दौरान एक नई और बेहद उपयोगी योजना का ऐलान किया है, जिसे फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेस पर लागू किया जा रहा है. इस योजना का मकसद यात्रियों को यात्रा में राहत देना और भीड़ को थोड़ा संतुलित करना है.