ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सफर से 24 घंटे पहले मिलेगा सीट कन्फर्मेशन का अपडेट

    भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक बड़ी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है. अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी सीट कन्फर्म होने की जानकारी पहले से मिल सकेगी.

    Railway Big Update know get confirmation of ticket available before 24 hour
    Image Source: Freepik

    भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक बड़ी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है. अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी सीट कन्फर्म होने की जानकारी पहले से मिल सकेगी. मौजूदा व्यवस्था में यात्रियों को सीट की स्थिति ट्रेन रवाना होने से सिर्फ 4 घंटे पहले पता चलती है, लेकिन रेलवे इसे बढ़ाकर 24 घंटे करने की तैयारी में है.

    यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

    रेलवे के इस नए सिस्टम से खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो दूर-दराज के इलाकों से ट्रेन पकड़ने आते हैं और सीट कन्फर्मेशन को लेकर असमंजस में रहते हैं. 24 घंटे पहले सीट का स्टेटस मिलने से उन्हें अपनी यात्रा की योजना आराम से बनाने का समय मिल जाएगा और स्टेशन पहुंचने की अनावश्यक जल्दी भी नहीं करनी पड़ेगी.

    बीकानेर में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस नई प्रणाली का परीक्षण 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में शुरू कर दिया गया है. अब तक इस ट्रायल में किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई है. अधिकारी ने बताया कि कुछ और हफ्तों तक इस पायलट प्रोजेक्ट को चलाया जाएगा ताकि सभी तकनीकी पहलुओं को सही तरीके से जांचा जा सके.

    तत्काल टिकटों पर नहीं पड़ेगा असर

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चूंकि तत्काल टिकटों की बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले ही होती है, इसलिए 24 घंटे पहले सीट कन्फर्मेशन देने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रेलवे कन्फर्म टिकट रद्द होने की स्थिति में दूसरी और तीसरी चार्ट लिस्ट भी जारी करेगा या नहीं.

    अभी क्या है मौजूदा व्यवस्था?

    फिलहाल, रेलवे दो बार आरक्षण चार्ट तैयार करता है. पहला चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले और अंतिम चार्ट ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले तैयार किया जाता है. यदि नई व्यवस्था लागू होती है तो यात्रियों को ट्रेन चलने से एक दिन पहले ही कन्फर्म सीट की जानकारी मिल जाएगी, जिससे सफर की तैयारी बेहतर तरीके से की जा सकेगी. रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा और समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो जल्द ही देशभर में इसे लागू किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: क्या प्रेगनेंट है सोनम? सामने आई मेडिकल रिपोर्ट से हटा सस्पेंस