Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस और खास तौर पर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू में रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी शक्तियों के एजेंडे का हिस्सा बनते जा रहे हैं, जो भारत की स्थिरता को चुनौती देना चाहती हैं.
रिजिजू ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए एक ट्रिलियन डॉलर की साजिश रची गई है. उन्होंने दावा किया कि कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में बैठी खालिस्तानी और वामपंथी ताकतें भारत के खिलाफ काम कर रही हैं, और कांग्रेस पार्टी इनसे जुड़कर देश को कमजोर करने का काम कर रही है.
"संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहा है सुनियोजित हमला"
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब पार्टी चुनावों में हार जाती है, तो वह भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला शुरू कर देती है. रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस और उससे जुड़ी ताकतें बार-बार न्यायपालिका और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं, जिससे देश की जनता का विश्वास इन संस्थाओं से उठ जाए.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी की तुलना पूर्व कांग्रेस नेताओं से करते हुए कहा कि पहले के नेताओं ने कभी देश को कमजोर करने जैसा काम नहीं किया.
संसद में व्यवधान को लेकर भी जताई नाराजगी
संसद सत्र के दौरान विपक्षी दलों के रवैये पर भी किरेन रिजिजू ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बार-बार संसद की कार्यवाही को बाधित करना लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा, “मेरा गला भी बैठ गया है चिल्ला-चिल्ला कर… विपक्ष से बार-बार अनुरोध कर रहा हूं कि बहस होने दीजिए.”
रिजिजू ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि संसद नहीं चलती, तो विपक्ष ही अधिक नुकसान में रहेगा क्योंकि सरकार ज़रूरी विधेयक पारित करती रहेगी. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि विधेयकों पर चर्चा होना ज़रूरी है.
“राहुल गांधी नहीं बोल पा रहे, तो औरों को तो बोलने दीजिए”
अंत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपील करते हुए कहा कि वे संसद में सार्थक चर्चा का हिस्सा बनें. रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस में ऐसे कई सदस्य हैं जो पढ़े-लिखे हैं और अच्छी तरह से अपनी बात रख सकते हैं. राहुल गांधी अगर नहीं बोल सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि बाकी भी चुप रहें.”
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 शुरू! नया सीजन, नई थीम और ढेर सारा ड्रामा, जानें क्या होगा इस बार खास