मनीष पॉल ने 'रफूचक्कर' के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया, मज़ेदार अंदाज़ में सीज़न 2 का इशारा किया

    स्टेज और स्क्रीन पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस और चार्म के लिए मशहूर मनीष पॉल ने अपनी सराही गई वेब सीरीज़ रफूचक्कर के दो साल पूरे होने पर एक खास पोस्ट शेयर किया. यह शो उनके एक्टिंग करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ.

    Raffuchakkar Completed 2 Years Manish Paul Reveals Season 2
    मनीष पॉल ने 'रफूचक्कर' के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया

    स्टेज और स्क्रीन पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस और चार्म के लिए मशहूर मनीष पॉल ने अपनी सराही गई वेब सीरीज़ रफूचक्कर के दो साल पूरे होने पर एक खास पोस्ट शेयर किया. यह शो उनके एक्टिंग करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ.  रफूचक्कर में मनीष ने पांच बिलकुल अलग-अलग किरदार निभाए, जिससे दर्शकों को उनका नया और अनदेखा अंदाज़ देखने को मिला. एक साधारण इंसान से लेकर रंगीन ठग तक, मनीष ने हर किरदार को अपने अंदाज़ में निभाकर न सिर्फ आलोचकों बल्कि फैंस का भी दिल जीत लिया.

    इस मौके पर मनीष ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा   "हर दिन किसी एक्टर को 5 किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता. यकीन नहीं होता, रफूचक्कर को 2 साल हो गए अब बोलो... सीज़न 2 का चक्कर हो जाए?" सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी उनके इसी अंदाज़ में दिए गए सीज़न 2 के हिंट ने, जिसने फैंस के बीच उत्साह और चर्चा की लहर पैदा कर दी.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

     

    वहीं दूसरी ओर, मनीष अब अपने अपकमिंग बड़े पर्दे के प्रोजेक्ट्स सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और हाय जवानी तो इश्क होना है की तैयारियों में जुटे हैं. रफूचक्कर उनके सफर में एक ऐसा मील का पत्थर है, जो उन्हें सिर्फ एक एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक बहुपरती प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में साबित करता है.