'MICA मिसाइल, टारगेट लॉक और धमाका...' राफेल ने धरती से 65,000 फीट ऊपर किया शिकार, देखें वीडियो

    फ्रांसीसी वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमान से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक महत्वपूर्ण परीक्षण सफलता के रूप में उच्च-ऊंचाई वाले गुब्बारे को सटीकता से निशाना बनाकर गिराया है.

    Rafael hunted 65000 feet above the ground
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    पेरिस: फ्रांसीसी वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमान से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक महत्वपूर्ण परीक्षण सफलता के रूप में उच्च-ऊंचाई वाले गुब्बारे को सटीकता से निशाना बनाकर गिराया है. इस ऑपरेशन में MICA (Missile d’Interception, de Combat et d’Auto-défense) मिसाइल का प्रयोग किया गया, जो एक अत्याधुनिक एयर-टू-एयर हथियार प्रणाली है.

    फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने इस ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और इसे फ्रांसीसी वायुक्षमता के लिए एक "मील का पत्थर" करार दिया.

    क्या था ऑपरेशन का लक्ष्य?

    इस अभ्यास के दौरान राफेल विमान ने CNES (Centre National d'Études Spatiales - National Centre for Space Studies) द्वारा संचालित एक स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे को निशाना बनाया. ये गुब्बारे वैज्ञानिक अनुसंधान और मौसम संबंधी अध्ययनों के लिए उपयोग किए जाते हैं और परीक्षण के समय ये अपनी सेवा अवधि पूरी कर चुके थे. गुब्बारे लगभग 65,000 फीट (20 किमी) की ऊंचाई पर थे, जो कि पारंपरिक एयर-टू-एयर इंटरसेप्ट क्षमताओं से कहीं अधिक है.

    फ्रांसीसी रक्षा मंत्री का बयान

    लेकॉर्नू ने कहा, "राफेल और मिराज 2000 विमानों ने उच्च ऊंचाई पर स्थित गुब्बारों पर MICA मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के साथ एक नई सीमा को पार किया है. यह तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परीक्षण न केवल हमारे विमानों और पायलटों की क्षमता का प्रमाण है, बल्कि यह फ्रांसीसी वायुसेना की उच्च ऊंचाई पर सक्रिय रूप से अवरोधन करने की रणनीतिक क्षमता को भी दर्शाता है."

    उन्होंने इसे भविष्य के संघर्ष परिदृश्यों की दृष्टि से एक निर्णायक उपलब्धि बताया.

    MICA मिसाइल की विशेषताएं

    MICA मिसाइल एक बहुउद्देश्यीय एयर-टू-एयर हथियार प्रणाली है, जो:

    • BVR (Beyond Visual Range) और SR (Short Range) दोनों स्थितियों में कार्य करने में सक्षम है.
    • इसमें इन्फ्रारेड (IR) और एक्टिव रडार सीकर (RF) वेरिएंट्स होते हैं, जिससे यह दिन-रात और हर मौसम में लक्ष्य भेद सकती है.
    • यह मिसाइल जैमर-प्रतिरोधी है और गुप्त अवरोधन क्षमता से लैस है, जो दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक विघ्नों को निष्प्रभावी बना सकती है.
    • राफेल, मिराज-2000 और यूरोफाइटर जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ पूरी तरह एकीकृत है.

    रणनीतिक महत्त्व और भविष्य की दिशा

    यह परीक्षण दर्शाता है कि फ्रांसीसी वायुसेना अब उच्च ऊंचाई पर स्थित खतरों — जैसे कि निगरानी गुब्बारे, ड्रोन या अन्य उन्नत हवाई साधनों — से निपटने की तकनीकी और सामरिक तैयारी कर रही है. इस क्षमता का विस्तार भविष्य के जियोपॉलिटिकल संघर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, खासकर तब जब अंतरिक्ष और समताप मंडल जैसे क्षेत्र सैन्य रणनीतियों में नए आयाम जोड़ रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- 'सिर्फ एक पूजा समारोह के लिए बनाया गया...' दुर्गा मंदिर तोड़ने पर बांग्लादेश सरकार का बेहूदा तर्क