पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ में राशि खन्ना की एंट्री, श्लोका के रूप में मचाएंगी धूम

    पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना, अब आधिकारिक रूप से पवन कल्याण के साथ बहुप्रतीक्षित तेलुगु एंटरटेनर उस्ताद भगत सिंह में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं. यह फिल्म राशी के करियर की सबसे बड़ी साउथ प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है.

    Raashi Khanna will be seen in the lead role with Pawan Kalyan in Ustad Bhagat Singh
    Image Source: Social Media

    पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना, अब आधिकारिक रूप से पवन कल्याण के साथ बहुप्रतीक्षित तेलुगु एंटरटेनर उस्ताद भगत सिंह में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं. यह फिल्म राशी के करियर की सबसे बड़ी साउथ प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. हाल ही में मेकर्स ने राशि का पहला लुक जारी किया और सोशल मीडिया पर यह रोमांचक अपडेट साझा किया कि वह फिल्म में एक प्रमुख महिला किरदार निभा रही हैं. 

    श्लोका के किरदार में नजर आएंगी राशि

    राशि फिल्म में श्लोका नामक एक दमदार और अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में एक नई ऊर्जा लेकर आती है और पवन कल्याण के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. यह सहयोग तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ा सिनेमाई पल साबित होने वाला है. पोस्टर जारी होते ही राशि खन्ना के प्रशंसक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वे बेसब्री से उन्हें पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर करते देखने का इंतज़ार कर रहे हैं. मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "टीम उस्ताद भगत सिंह, एंजलिक राशि खन्ना का 'श्लोका' के रूप में स्वागत करती है वह सेट पर अपनी गरिमा और आकर्षण लेकर आई हैं."

    राशि फिलहाल हैदराबाद में पवन कल्याण के साथ शूटिंग कर रही हैं, जो इस महीने के अंत तक चलेगी. निर्माताओं का लक्ष्य अगले शेड्यूल पर जाने से पहले अगस्त के पहले हफ्ते तक उनके हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेना है. मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में श्रीलीला, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, अविनाश (केजीएफ फेम), गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

    ये हैं राशि खन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट

    उस्ताद भगत सिंह के अलावा, राशि खन्ना के पास आगे भी कई फिल्में हैं. वह जल्द ही 'तेलुसु कड़ा' में नज़र आएंगी इसके अलावा बॉलीवुड की आगामी फिल्म 'तलाखों में एक' में विक्रांत मैसी के साथ तहलका मचाने के लिए भी तैयार हैं. प्रशंसक 'फर्जी 2' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इसी दिसंबर में शुरू होने वाली है. अलग-अलग इंडस्ट्री में इतनी विविध लाइनअप के साथ राशि लगातार एक ऐसी बहु-भाषी अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं, जो हर किरदार में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

    ये भी पढ़ें: 25 जुलाई को रिलीज होगा 'वॉर 2' का ट्रेलर, जानें क्यों दी जा रही नंबर 25 को खास अहमियत