कितने साल के हैं वैभव सूर्यवंशी, उम्र पर क्यों उठ रहे सवाल? गांव के शख्स ने वीडियो में कर दिया बड़ा दावा

    वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में 35 गेंदों पर शतक लगातकर इतिहास रचा था. वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा और सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं. लेकिन वैभव कि उम्र पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाया है

    कितने साल के हैं वैभव सूर्यवंशी, उम्र पर क्यों उठ रहे सवाल? गांव के शख्स ने वीडियो में कर दिया बड़ा दावा

    बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय अपने शानदार प्रदर्शन से छाए हुए हैं. वैभव सूर्यवंशी अभी सिर्फ 14 साल के हैं, लेकिन वैभव ने अपनी  बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं. वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में 35 गेंदों पर शतक लगातकर इतिहास रचा था. वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा और सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं. लेकिन वैभव कि उम्र पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वैभव की उम्र में बड़ा दावा किया है.


    साल 2023 से वैभव सूर्यवंशी का  इंटरव्यू चैनल

    वैभव सूर्यवंशी का एक पुराना इंटरव्यू चैनल भी है.  यह  इंटरव्यू चैनल  साल 2023 का है. तब वैभव ने अपना जन्मदिन  सितंबर में बताया था. इस इंटरव्यू चैनल में वैभव ने  ये भी कहा था कि सितंबर में वह 14 साल के हो जाएंगे. लेकिन डॉक्यूमेंट चैनल में वैभव का  जन्म 27 मार्च 2011 का है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स खुद को वैभव सूर्यवंशी के गांव का बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वैभव की असली उम्र 16 साल है.

    वीडियो में  एक शख्स दावा किया कि वैभव की उम्र  16 साल है

    वीडियो में वैभव की उम्र को लेकर एक शख्स ने कहा कि हम बिहार, समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वैभव सूर्यवंशी उनके साथ खेला करते थे, हम वैभव को नेट्स में गेंदबाजी भी करते थे.  सबसे ज्यादा मेहनत वैभव की नहीं, उनके पिता जी की है. वह वैभव को रोजाना पटना ले जाते थे. हम लोगों को बुलाते थे और नेट्स में गेंदबाजी करवाते थे, जिसके बाद पार्टी भी देते थे. उन्हें गर्व है कि बिहार का लड़का छा रहा है लेकिन दुख इस बात का है कि वैभव की उम्र 14 साल बताई जा रही है, उसकी असली उम्र बताई जाती तो और मजा आता, उसकी असली उम्र है 16 साल. इस वीडियो के वायरल होते ही वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठ रहे हैं.

    ये भी पढें: भारत के वो 10 हथियार, जिससे अगर किया वार...तो रोता फिरेगा पाकिस्तान; जानें कितनी ताकत?