कोलकाता: IPL 2025 का 44वां मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन बारिश ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. परिणामस्वरूप दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पड़े. इस ड्रॉ के साथ ही पंजाब किंग्स अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
पंजाब का दमदार प्रदर्शन, लेकिन मौसम ने बिगाड़ा खेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रन (6 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, वहीं प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रन (8 चौके, 4 छक्के) बनाए.
Play interrupted due to bad weather. 🌧
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Stay tuned for further updates.
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/xqVXThmniJ
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 25 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिससे टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 201 रन बनाए. कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए.
कोलकाता की पारी शुरू होते ही बदला मौसम का मिजाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने किया. टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 1 ओवर में 7 रन बनाए थे, तभी अचानक तेज आंधी और झमाझम बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी.
लगातार बारिश के चलते खेल एक घंटे बीस मिनट तक रुका रहा. निर्धारित समय सीमा तक पांच ओवर के मैच की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मौसम ने राहत नहीं दी. अंततः रात 11 बजे के करीब मैच को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया.
पंजाब ने टॉप-4 में बनाई जगह, कोलकाता को नुकसान
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के खाते में एक अंक जुड़ने से टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं कोलकाता को भी एक अंक मिला, लेकिन वह पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने का मौका चूक गई.
नजर अगले मुकाबलों पर
दोनों टीमों के लिए अब आने वाले मैच बेहद अहम होंगे, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में हर अंक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है. पंजाब अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि कोलकाता वापसी की तलाश में अगले मुकाबलों में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ जंग के लिए भारत की तैयारी पूरी, LoC के पास लोगों ने बंकरों में ली शरण, देखें वीडियो