क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी की डेट फिक्स, इस दिन लेंगे सात फेरे, 8 जून को होगी सगाई

    Priya Saroj-Rinku Singh Wedding: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जोड़ी अब रिश्तों के नए मुकाम पर पहुंचने जा रही है. जहां मैदान पर चौकों-छक्कों से दिल जीतने वाले रिंकू, वहीं संसद में अपनी मजबूत उपस्थिति से पहचान बना चुकीं प्रिया अब एक-दूजे के होने जा रहे हैं.

    Priya Saroj and Rinku Singh Wedding Date and engagement
    Image Source: Social Media

    Priya Saroj-Rinku Singh Wedding: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जोड़ी अब रिश्तों के नए मुकाम पर पहुंचने जा रही है. जहां मैदान पर चौकों-छक्कों से दिल जीतने वाले रिंकू, वहीं संसद में अपनी मजबूत उपस्थिति से पहचान बना चुकीं प्रिया अब एक-दूजे के होने जा रहे हैं. इन दोनों की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के एक आलीशान होटल में होगी, जबकि शादी की तारीख 18 नवंबर तय की गई है, जो वाराणसी के फाइव-स्टार होटल ताज में सम्पन्न होगी. इस बात की पुष्टि प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज के करीबी सूत्रों ने की है.

    कौन हैं रिंकू की होने वाली दुल्हनिया?

    प्रिया सरोज, जिनका नाम राजनीतिक गलियारों में आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, हाल ही में 25 वर्ष की उम्र में सांसद बनीं और देश की सबसे युवा महिला सांसद का खिताब अपने नाम किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली प्रिया पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी नेता बीपी सरोज को हराकर इतिहास रचा. राजनीति उनके खून में है. उनके पिता तूफानी सरोज भी राजनीति में बड़ा नाम हैं, जो तीन बार (1999, 2004, 2009) मछलीशहर से सांसद रह चुके हैं. 

    रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

    रिंकू सिंह, जो अलीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं, ने क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनाई है. खासकर 2023 के IPL सीजन में उस ऐतिहासिक पारी के बाद, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे, वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए. IPL 2025 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 13 मैचों में 206 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 153.73 रहा. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. अब तक वे भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने दो वनडे और 33 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें तीन अर्धशतक सहित 601 रन बनाए हैं.

    एक ‘परफेक्ट जोड़ी’

    एक तरफ क्रिकेट की दुनिया में चमकता सितारा, दूसरी ओर भारतीय राजनीति की सबसे युवा और पढ़ी-लिखी सांसद. रिंकू और प्रिया की जोड़ी वाकई एक 'परफेक्ट मैच' है. इनकी शादी सिर्फ एक व्यक्तिगत रिश्ता नहीं, बल्कि खेल और राजनीति दोनों क्षेत्रों के दो युवा प्रतीकों का मिलन है. अब फैंस को इंतजार है 8 जून की सगाई का और फिर 18 नवंबर की उस शादी का, जो इस साल की सबसे चर्चित शादियों में शुमार होगी.

    ये भी पढ़ें: CJI बीआर गवई ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोले - बेहद शक्तिशाली और मेहनती व्यक्ति..