प्राइम वीडियो × इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ से शुरू हुआ नया सफर

Dont Be Shy: आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने इसे अपने बैनर इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी इसके को-प्रोड्यूसर हैं.

Prime Video Eternal Sunshine Productions new journey begins with romantic comedy film Dont Be Shy
Image Source: Social Media

Dont Be Shy: आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने इसे अपने बैनर इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी इसके को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को स्रीति मुखर्जी ने लिखा और निर्देशित किया है.

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली ओरिजिनल फिल्म ‘डोंट बी शाय’ का ऐलान किया है, जिसे स्रीति मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने इसे अपने बैनर इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की कहानी 20 साल की श्यामिली उर्फ ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लगता है कि उसकी ज़िंदगी पूरी तरह प्लान्ड है, लेकिन अचानक एक मोड़ उसकी ज़िंदगी को उलट-पुलट कर देता है और हालात उसके कंट्रोल से बाहर होने लगते हैं.

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा, “हम आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ इस बेहद मज़ेदार लेकिन दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी पर काम करके बहुत उत्साहित हैं, जिसके केंद्र में ‘शाय दास’ जैसा खास किरदार है. इमोशन से भरपूर, गहराई से जुड़ने वाली और एंटरटेनिंग कहानियों को चुनने की आलिया की समझ इस यंग एडल्ट स्टोरी में साफ दिखती है, जो दोस्ती, प्यार और बड़े होने की जर्नी को दिखाती है.”

उन्होंने आगे कहा, “मजबूत फीमेल-फॉरवर्ड कहानी, फ्रेश, रिलेटेबल और मज़ेदार राइटिंग, सच्चे किरदारों और राम संपत के इंफेक्टियस म्यूज़िक के साथ, ‘डोंट बी शाय’ दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक खूबसूरत और यादगार अनुभव बनने का वादा करती है.”

इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस की को-फाउंडर आलिया भट्ट ने कहा, “इटर्नल सनशाइन में हम हमेशा ऐसी कहानियों का साथ देना चाहते हैं जो सच्ची लगें और जिनकी अपनी अलग आवाज़ हो. यह फिल्म हमें तुरंत पसंद आ गई, क्योंकि इसमें सादगी है और एक खूबसूरत कमिंग ऑफ एज नज़रिया है. स्रीति की एनर्जी और पैशन कहानी की भावना से अपने आप जुड़ गए. यह प्रोजेक्ट मेरे लिए और इटर्नल सनशाइन के लिए बहुत खास है. प्राइम वीडियो के साथ हमें ऐसे पार्टनर्स मिले, जो बेझिझक क्रिएटिव फैसले लेते हैं और अलग तरह की कहानियों को दिल से सपोर्ट करते हैं, इसलिए यह इस कहानी के लिए बिल्कुल सही जगह लगी.”

ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' की धमाकेदार सक्सेस के बाद सन्नी देओल 'घातक 2' में आएंगे नजर! सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट