Sunny Deol Ghatak 2: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. काम की भागदौड़ से थोड़ी राहत लेते हुए सनी इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली में वक्त बिता रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज़ से साफ झलक रहा है कि वह पहाड़ों की शांति और ठंडी हवाओं के बीच सुकून के पल एंजॉय कर रहे हैं.
लेकिन मनाली का यह ट्रिप सिर्फ छुट्टियों तक सीमित नहीं है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सनी देओल के फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि वेटरन फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी जल्द ही सनी देओल से मिलने मनाली पहुंचने वाले हैं. वजह है, सनी की 1996 की सुपरहिट फिल्म ‘घातक’ का संभावित सीक्वल.
क्या बन रही है ‘घातक 2’?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार संतोषी के दिमाग में एक ऐसा आइडिया आया है जिसे वह ‘घातक 2’ के रूप में विकसित करना चाहते हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि संतोषी ने इस आइडिया के बारे में सनी देओल से बातचीत की, जिसे सनी ने दिलचस्प पाया.
सूत्र के मुताबिक, “राजकुमार संतोषी को लगता है कि उनके पास ‘घातक’ की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक दमदार कॉन्सेप्ट है. जब उन्होंने यह आइडिया सनी देओल को बताया, तो सनी को यह पसंद आया. इसके बाद सनी ने उन्हें मनाली आने के लिए कहा, ताकि आमने-सामने बैठकर स्क्रिप्ट पर बात की जा सके.” खबर है कि राजकुमार संतोषी 31 जनवरी को मनाली पहुंच सकते हैं और वहीं सनी देओल को फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनाई जाएगी.
सनी देओल क्यों हैं सीक्वल को लेकर सतर्क?
रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि फिलहाल सब कुछ सनी देओल की राय पर निर्भर करेगा. अगर स्क्रिप्ट और सब्जेक्ट उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करता है, तभी फिल्म को आगे बढ़ाया जाएगा. सनी इस बात को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि वह सिर्फ ट्रेंड के चलते अपनी पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल साइन नहीं करेंगे.
सूत्र के अनुसार, “सनी देओल का मानना है कि केवल इसलिए कि ‘गदर 2’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हर क्लासिक फिल्म का सीक्वल बना दिया जाए. उन्हें लगता है कि कमजोर कंटेंट के साथ सीक्वल बनाना दर्शकों के साथ धोखा होगा.” दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार संतोषी भी इसी सोच से सहमत हैं. वह भी चाहते हैं कि अगर ‘घातक 2’ बने, तो वह सिर्फ नाम के भरोसे नहीं, बल्कि दमदार कहानी और ठोस विजन के साथ बने.
सनी देओल-राजकुमार संतोषी की हिट जोड़ी
सनी देओल और राजकुमार संतोषी की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में गिना जाता है. दोनों ने अब तक तीन फिल्में साथ की हैं, और तीनों ही सुपरहिट साबित हुईं:
घायल (1990)
दामिनी (1993)
घातक (1996)
इन फिल्मों में सनी देओल के गुस्से, दमदार डायलॉग्स और मजबूत किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. आज भी ये फिल्में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
आगे भी साथ दिखेंगे सनी और संतोषी
फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी की जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में फिर से साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म को भी राजकुमार संतोषी ही डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसके प्रोड्यूसर के तौर पर आमिर खान जुड़े हुए हैं.
इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार संतोषी ‘जाट 2’ के लिए भी कमिटेड हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट ‘जाट’ (2025) में भी सनी देओल नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
फैन्स की बढ़ी उम्मीदें
‘घातक’ जैसी आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल की खबर ने सनी देओल के चाहने वालों में नई उम्मीद जगा दी है. अगर ‘घातक 2’ बनती है और उसमें वही तीखापन, सामाजिक मुद्दे और दमदार एक्शन देखने को मिलता है, तो यह फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचा सकती है.
ये भी पढ़ें- भारत-रूस मिलकर बना रहे सबसे घातक हथियार, 'सुपरसोनिक' से 'हाइपरसोनिक' हो जाएगा ब्रह्मोस, जानें ताकत