वृंदावन के सुविख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भारत ही नहीं, विदेशों में भी उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में है. वे अपने मधुर वचनों और सत्संगों के माध्यम से न सिर्फ आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की व्यावहारिक समस्याओं का भी समाधान बेहद सहजता से सुझाते हैं. हाल ही के एक सत्संग में जब एक युवा ने उनसे पूछा कि, "मैं लव मैरिज करना चाहता हूं, लेकिन मेरे माता-पिता इसके लिए राज़ी नहीं हैं, मैं क्या करूं?" तो संत प्रेमानंद जी का उत्तर न केवल उस युवक के लिए, बल्कि हर युवा और माता-पिता के लिए सोचने योग्य संदेश बन गया.
माता-पिता को लेकर कही ये बात
प्रेमानंज महाराज ने कहा कि आजकल माता-पिता को समझना चाहिए कि आज का जमाना नया है. अगर वो आपसे अनुमति ले रहे हैं, आपके पैर छू रहे हैं तो आपको उसका आदर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कहीं ज्यादा बड़ा बन करके बात करने से आप अपना ही अपमान न करा लो.
उन्होंने कहा कि अगर आप बच्चों से बड़ा बन करके बात करेंगे को वह आपकी बात नहीं मानेंगे. अगर लड़का और लड़की दोनों प्रेम करते हैं तो उसमें ये लड़ाई झगड़ा वाली बातें नहीं करनी चाहिए. न ही मन में ये लाना चाहिए कि अगर तुम इससे ब्याह करोगे तो हम तुम्हारा त्याग कर देंगे. उन्होंने कहा कि घरवालों को उचित देख करके मानना चाहिए. लड़की से बात करना चाहिए कि फ्रॉड तो नहीं है. दो चार-बार लड़के से मिले, उसके घर वालों से मिले, उसका व्यवहार देखें.
"शादी तक ब्रह्मचर्य का पालन करें"
शादी होने तक पवित्रता के साथ रहें तो क्या ये गलत है या सच बहुत सुंदर है? इस सवाल पर संत प्रेमानंद ने पहले स्पष्ट किया कि शादी तक ब्रह्मचर्य का पालन करें, यानी संबंधों में पवित्रता बनाए रखें. उन्होंने कहा कि प्रेम यदि सच्चा और संयमित हो, तो वह गलत नहीं, बल्कि बहुत सुंदर होता है. साथ ही उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि माता-पिता की अनुमति और आशीर्वाद बेहद ज़रूरी है. उनका सुझाव था कि, "दोनों (लड़का और लड़की) अपने-अपने माता-पिता के चरणों में जाएं, पूरी विनम्रता से कहें कि हमने एक-दूसरे से मित्रता की है और अब जीवनभर के लिए साथ रहना चाहते हैं. हम आपके आशीर्वाद और अनुमति के बिना यह कदम नहीं उठाना चाहते." उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के कई युवा बिना सोचे-समझे मनमानी करते हैं, और माता-पिता की अवज्ञा करते हैं, जिससे भविष्य में वे अक्सर दुखी रहते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपके दोस्तों ने भी आजतक पैसा नहीं लौटाया? जानिए क्या कहता है ये चौंकाने वाला सर्वे