पुराना और भ्रामक था... विश्वास मत कीजिए, संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर आश्रम ने जारी किया अपडेट

    वृंदावन के संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक खबरें वायरल हो रही थीं. खासकर, एक वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा था कि महाराज की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Premanand Maharaj health fake news Ashram statement viral video
    Image Source: Social Media

    वृंदावन के संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक खबरें वायरल हो रही थीं. खासकर, एक वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा था कि महाराज की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे देशभर में फैले उनके भक्तों में बेचैनी और चिंता का माहौल बन गया था.

    सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच जब एक भक्त ने सीधे महाराज से स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया. हम पूर्णतः स्वस्थ हैं. लगता है ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है. उनका यह जवाब न केवल स्पष्ट था, बल्कि उनके सहज और हास्यपूर्ण स्वभाव को भी दर्शाता है. उन्होंने यह भी बताया कि वह एकांत में वार्तालाप और दर्शन पूर्ववत कर रहे हैं.

    केली कुंज आश्रम ने जारी किया आधिकारिक वक्तव्य

    सभी अफवाहों को विराम देने के लिए राधा केली कुंज आश्रम की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और अपनी पूर्व की दिनचर्या के अनुसार आश्रम में स्थित हैं. केवल प्रातःकाल की पदयात्रा को अनिश्चित काल तक स्थगित किया गया है. कृपया किसी भी झूठी, आधारहीन जानकारी पर विश्वास न करें और न ही उन्हें आगे बढ़ाएं. इस बयान के साथ यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा था, वह या तो पुराना था या भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया था.

    भक्तों को मिली मानसिक शांति

    आश्रम की ओर से आए स्पष्टीकरण के बाद लाखों भक्तों ने राहत की सांस ली है. बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से महाराज की कुशलता के लिए आभार प्रकट किया और झूठी खबरें फैलाने वालों की आलोचना भी की. आश्रम के अनुसार, प्रेमानंद महाराज नित्य की भांति एकांत दर्शन और वार्ता में लीन हैं. केवल सुबह 4 बजे होने वाली पदयात्रा को फिलहाल स्थगित किया गया है, जो कि स्वास्थ्य नहीं बल्कि साधना की आवश्यकता के चलते किया गया है.

    यह भी पढ़ें: कानपुर के मेस्टन रोड पर स्कूटी में हुआ जोरदार धमाका, 8 लोग घायल; फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी