कानपुर के मेस्टन रोड पर स्कूटी में हुआ जोरदार धमाका, 8 लोग घायल; फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी

    Kanpur Blast: त्योहारों की रौशनी के बीच बुधवार की दोपहर एक तेज धमाके ने मेस्टन रोड की चहल-पहल को अचानक चीख-पुकार और अफरातफरी में बदल दिया. एक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में हुआ विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इलाके में खलबली मच गई.

    massive explosion took in a scooty on Meston Road Kanpur 8 people injured Forensic teams
    Image Source: Social Media/X

    Kanpur Blast: त्योहारों की रौशनी के बीच बुधवार की दोपहर एक तेज धमाके ने मेस्टन रोड की चहल-पहल को अचानक चीख-पुकार और अफरातफरी में बदल दिया. एक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में हुआ विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इलाके में खलबली मच गई. हादसे में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    घायलों को तुंरत नज़दीकी उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. धमाका इतना तीव्र था कि आसपास की इमारतों तक को नुकसान पहुंचा, खासकर पास में स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में दरारें आ गईं.

    जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीमें

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

    फिलहाल, धमाके की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. प्रारंभिक जांच में यह शक जताया जा रहा है कि स्कूटी में संभवतः पटाखों या किसी ज्वलनशील सामग्री का अवैध भंडारण किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

    इलाके में दहशत का माहौल

    जहां एक ओर यह हादसा किसी तकनीकी चूक या अवैध गतिविधि का नतीजा हो सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं? पुलिस और ATS की टीमें फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही हैं, चाहे वो आतंकी गतिविधि हो, गैस सिलेंडर विस्फोट हो या फिर विस्फोटक सामग्री की लापरवाही से हुई कोई घटना.

    अफवाहों से बचें, सहयोग करें

    कानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें. साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती से लागू की जाएगी.

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शहनाज़ के भाई शहबाज़ का गेम बिगड़ा! कॉमेडी की जगह कर रहे हैं बुलीइंग, दर्शकों में बढ़ा गुस्सा!