प्रीति जिंटा को क्या हुआ? मैच से पहले फैंस के लिए शेयर किया इमोशनल मैसेज

    पंजाब किंग्स की जुझारू टीम IPL 2025 में जहां एक ओर ज़बरदस्त फॉर्म में दिख रही है, वहीं टीम की सबसे बड़ी चीयरलीडर  प्रीति जिंटा इस वक्त स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशान हैं. आगामी PBKS vs RCB मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो बीमार हैं और उन्हें तेज़ बुखार हो गया है.

    Preity zinta unwell will not come in next  punjab kings match with rcb
    Image Source: Social Media

    पंजाब किंग्स की जुझारू टीम IPL 2025 में जहां एक ओर ज़बरदस्त फॉर्म में दिख रही है, वहीं टीम की सबसे बड़ी चीयरलीडर  प्रीति जिंटा इस वक्त स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशान हैं. आगामी PBKS vs RCB मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो बीमार हैं और उन्हें तेज़ बुखार हो गया है. हालांकि, इसके बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति जुनून और टीम के लिए सपोर्ट कम नहीं हुआ है. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वो अपने होमग्राउंड मुल्लांपुर में टीम के आखिरी घरेलू मुकाबले को मिस नहीं करना चाहतीं.

    प्रीति ने क्या कहा?

    प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में लिखा कि “लगातार ट्रैवलिंग, तेज़ गर्मी, AC और होटल बदलने के कारण मुझे तेज़ बुखार हो गया है. जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती, तो वो मज़ेदार नहीं होता. लेकिन शुक्र है कि मेरी मां मुझे देखने आ रही हैं और कल का मैच भी देखेंगी. उम्मीद है कि मैं स्टेडियम पहुंच पाऊंगी क्योंकि यह चंडीगढ़ में इस सीजन का हमारा आखिरी होम गेम है.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वो “क्रिकेट का बुखार” मानकर थोड़ा आराम करने जा रही हैं और सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देंगी.

    यह भी पढ़े: बिहार के वैभव के फैन हुए Google सीईओ सुंदर पिचाई, लिखा- 8वीं के बच्चे ने...

    पंजाब किंग्स: अबकी बार असली दावेदार?

    श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार पंजाब की टीम मैदान पर एकदम बदली-बदली सी दिख रही है. 7 में से 5 मैच जीत चुकी टीम ने अपने खेल से साबित कर दिया है कि वो इस सीजन मज़बूत दावेदार है. पिछला मुकाबला RCB के खिलाफ बारिश से प्रभावित रहा, लेकिन पंजाब ने उसे 5 विकेट से जीतकर शानदार कमबैक किया. टीम का कहना है कि  “पहले हम जीते हुए मैच हारते थे, अब हारे हुए मैच जीत रहे हैं.”

    अब फोकस धर्मशाला पर

    मुल्लांपुर स्टेडियम में आज का मैच इस सीजन का आखिरी घरेलू मुकाबला होगा, इसके बाद पंजाब किंग्स अपने बाकी होम गेम्स धर्मशाला में खेलेगी. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि प्रीति जिंटा, चाहे बीमारी के बावजूद ही सही, लेकिन एक बार फिर स्टेडियम में नजर आएंगी अपनी टीम को उसी एनर्जी और मुस्कान के साथ चीयर करती हुईं.