शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बुलाया, पहले रस्सी से बांधे हाथ... फिर उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

    Prayagraj News: प्रयागराज में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल से एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ नदी में छलांग लगा दी. दोनों ने एक रस्सी से अपने हाथ बांधकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन वक्त रहते जल पुलिस ने उनकी जान बचा ली.

    Prayagraj Couple suicide attempt jump into ganga river Water police rescue
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Prayagraj News: प्रयागराज में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल से एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ नदी में छलांग लगा दी. दोनों ने एक रस्सी से अपने हाथ बांधकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन वक्त रहते जल पुलिस ने उनकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि पारिवारिक तनाव और निजी परेशानियों से तंग आकर दोनों ने यह कदम उठाया था.

    शास्त्री पुल पर बनाया था प्लान

    मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दारागंज इलाके में शास्त्री पुल पर 22 साल की युवती और 24 साल के युवक ने छलांग लगाने की योजना बनाई. दोनों ने रस्सी से अपने हाथ बांध लिए ताकि बचने की कोई गुंजाइश न बचे. इसके बाद उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी. इसी दौरान वहां मौजूद जल पुलिस की नजर उन पर पड़ गई. बिना वक्त गंवाए जल पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

    ससुराल में झेल रही थी प्रताड़ना

    पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे. युवती शिवकुटी इलाके के तेलियरगंज की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल में मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी और कई बार समझौते के बावजूद हालात नहीं सुधर रहे थे. इसी दौरान उसका दोबारा अपने पुराने प्रेमी से संपर्क हुआ, और दोनों ने अपनी परेशानियां एक-दूसरे से साझा कीं. जब समस्याओं से निकलने का रास्ता नहीं दिखा, तो उन्होंने साथ मरने का फैसला ले लिया.

    वक्त रहते बची जान, पुलिस कर रही जांच

    जल पुलिस ने जानकारी दी कि अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर हो जाती तो दोनों की जान बचाना मुश्किल हो सकता था. फिलहाल दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी ने उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया तो नहीं. पुलिस ने युवती के ससुराल वालों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके बयानों को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में युवक ने मां और 2 बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी उठाया खौफनाक कदम, 3 की मौत