आजमगढ़ में युवक ने मां और 2 बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी उठाया खौफनाक कदम, 3 की मौत

    Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत का खेल खेला. इस गोलीकांड में युवक समेत उसकी मां और एक बच्चे की मौत हो गई.

    Azamgarh Young man opened fire on family 3 died
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत का खेल खेला. इस गोलीकांड में युवक समेत उसकी मां और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

    पारिवारिक कलह ने ले ली तीन जान

    घटना आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव की है. यहां रहने वाला नीरज पांडे, जो वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता था, सोमवार रात घर लौटा. बताया जा रहा है कि मंगलवार को घर में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर नीरज ने शराब पी और फिर अपनी प्राइवेट पिस्टल निकाल ली.

    मां और बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

    नशे में धुत नीरज पांडे ने सबसे पहले घर में मौजूद अपनी मां पर फायरिंग की, फिर अपने दो मासूम बच्चों पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में घायल दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले गए.

    इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

    अस्पताल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.

    SSP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

    घटना की जानकारी मिलते ही SSP हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के समय नीरज की पत्नी घर पर थी या नहीं. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.

    इलाके में पसरा मातम

    इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार के तीन लोगों की मौत और मासूम बच्ची की गंभीर हालत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.

    ये भी पढ़ें: पति को सांप ने डसा, पत्नी अस्पताल लेकर पहुंची मरा हुआ सांप, बोली - डॉक्टर साहब, यही है