बिहारः जनसुराज पार्टी अध्यक्ष प्रशांच किशोर अपने तीखे अंदाज और बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनका यही तेवर और अंदाज सुर्खियां बटौरता है. अब पीके का यही अंदाज एक बार फिर बिहार में नजर आया. जब 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली एक बड़ी रैली को प्रशांत किशोर संबोधित कर रहे थे. इस रैली में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा उन्होंने क्या कहा?
गांजा पर दे डाला ये बयान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीके एक कार्यक्रम में अनुशासन का पाठ पड़ा रहे हैं. इसी दौरान वह कहते नजर ए कि शरीर और दिमाग दुरूस्त रखिए, 11 तारिख को रैली होने वाली है. गांजा वांजा फूंकने का अगर शौक है तो इस रैली के बाद फूकिएगा, उससे पहले नहीं. रात को गांव में बैठकर सेशन मत शुरू कर दीजिएगा. अब जब उन्होंने ऐसा बयान दिया तो इसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है.
गांजा का नया सेशन मत शुरू कर देना
उन्होंने इस दौरान तंज कसा और मजाकिया अंदाज में कहा कि 'चाचा नीतीश का राज है, दारू बंद है, अब लिट्टी-चोखा खाने के बाद गांजा का नया सेशन मत शुरू कर देना.' बयान को मनोरंजन के नजरिए से देखा जाए तो बेशक सभी को हंसी आएगी. राजनीतिक गलियारों में इस बयान ने हलचल मचा दी है. इसी के साथ पीके ने एक बयान और दिया है. जिसमें उनका दावा है कि बिहार में इस बार पूरी संभावना है कि जनता बदलाव चाहती है. छह महीनों में कबी भी चुनाव हो सकते हैं. ऐसी पूरी संभावना है.
पीके ने लालू प्रसाद यादव पर भी वार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके ‘धोखेबाज रवैये’ को पहचान चुकी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब बिहार में बदलाव केवल राजनीतिक भाषणों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि भ्रष्टाचार, पलायन और शिक्षा की बदहाली जैसी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता बनना चाहिए.