यूरोप में छाया अंधेरा! कई देशों में बत्ती गुल, ट्रैफिक लाइट्स और मोबाइल नेटवर्क बंद, मेट्रो और हवाई सेवाएं भी पड़ी ठप

    यूरोप के कई देशों में अचानक बिजली संकट पैदा हो गया है. स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों को भारी ब्लैकआउट का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति में व्यापक स्तर पर आई बाधा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. कई शहरों में हवाई सेवाएं रुकीं, मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

    power outage in european countries spain portugal power outage widespread failure
    Image Source: Social Media

    यूरोप के कई देशों में अचानक बिजली संकट पैदा हो गया है. स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों को भारी ब्लैकआउट का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति में व्यापक स्तर पर आई बाधा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. कई शहरों में हवाई सेवाएं रुकीं, मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

    ब्लैकआउट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा

    स्पेन के नेशनल ग्रिड ऑपरेटर 'रेड एलेक्ट्रिका' ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पावर सेक्टर की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर आपात कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं पुर्तगाल के ऑपरेटर 'ई-रेडेस' ने साफ किया है कि समस्या यूरोप के पावर ग्रिड नेटवर्क में आई तकनीकी खराबी से जुड़ी है, जो एक "इंटरकनेक्शन फॉल्ट" हो सकता है.

    हालांकि, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इस घटना को सामान्य तकनीकी विफलता मानने के बजाय इसकी गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए यह आशंका भी जताई जा रही है कि किसी देश या समूह द्वारा साइबर हमले के ज़रिए ऊर्जा प्रणालियों को निशाना बनाया गया हो सकता है.

    खेल पर भी पड़ा ब्लैकआउट का असर

    ब्लैकआउट का असर केवल ट्रांसपोर्ट और घरेलू जीवन तक सीमित नहीं रहा. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में चल रहे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट 'मैड्रिड ओपन' को भी इसकी वजह से झटका लगा. बिजली बाधित होने के चलते कई मैचों को या तो टालना पड़ा या बीच में रोकना पड़ा, जिससे आयोजकों और खिलाड़ियों को असुविधा हुई.

    ये भी पढ़ें: भारतीय सेना से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, PoK में आतंकियों से खाली कराए लॉन्च पैड