चंडीगढ़ : हरियाणा की सीएम सैनी सरकार ने गांव के विकास को प्राथमिकता बना लिया है. इससे हरियाणा विकास की एक नई इबारत लिख रहा है. पदभार संभालते ही सीएम सैनी ने विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी थी. गांवों के विकास को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है. चंडीगढ़ से भारत 24 के संवाददाता थानेश्वर शर्मा ने यह रिपोर्ट की है.
हरियाणा की नायब सरकार लगातार प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ आज हरियाणा की सरकार प्रदेश की तस्वीर बदल रही है. देखिए ये रिपोर्ट-
भारत 24 की रिपोर्ट की इस रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सैनी के निर्देश पर उनके सहयोगी भी विकास के काम में जोर-शोर से जुट गए हैं. नायब सैनी सरकार गांव के समग्र विकास पर जोर दे रही है.
यह भी पढे़ं : CM सैनी का कांग्रेस पर हमला कहा- इनके कार्यकाल में दलितों पर होता था अत्याचार, FIR भी नहीं होती थी दर्ज
8 गांवों के विकास पर 91 करोड़ रुपये किए खर्च
हरियाणा की सरकार ने पिछले 10 में 8 गांवों के विकास पर 91 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. गांव अभिमन्युपुर पर 2.58 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. गांव किरमच पर 1 करोड़ 83 लाख रुपये, गांव फतुहपुर में 1.70 करोड़ रुपये, गांव कुंवार खेड़ी के लिए 1.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. गांव हथीरा में विकास कार्यों पर 43 लाख रुपये खर्च होंगे. इस गांव में 146 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र, लाइब्रेरी और बाकी विकास के काम होंगे.
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य हो रहे हैं और इन विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. सुधा ने शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया.
सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 साल में गांव बरना में करीब 17 करोड़, गांव कुंवार खेड़ी में 3 करोड़, गांव अमीन में 28 करोड़ 38 लाख रुपये, किरमच में 20.75 करोड़ रुपये, हथीरा में 8.22 करोड़, फतुहपुर में 4.91 करोड़ रुपये, गांव बीड अमीन में 4.96 करोड़ रुपये और गांव तिगरी खालसा में 3.90 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए हैं.
स्थानीय निकाय मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयासों से थानेसर हलके को विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जा रही है. सीएम नायब सिंह सैनी का फोकस हर हलके पर है. पलवल के होडल में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका हर वर्ग को फायदा मिल रहा है.
होडल के विधायक ने साढ़े 6 करोड़ के विकास का किया शिलान्यास
इसी कड़ी में होडल से विधायक जगदीश नायर ने लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. विधायक जगदीश नायर ने होडल में पुन्हाना रोड से नीमका गांव तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. इस पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस रोड के बन जाने से हजारों लोगों को लाभ होगा. यह सड़क मार्ग पलवल और मेवात को जोड़ेगा.
उन्होंने गांव गौडोता मे बूस्टर का शिलान्यास किया, जिसके बनने में करीब 41 लाख रुपये की लागत आएगी. पंचायत के खेत-खलिहान के 6 रास्तों को पक्का किया जाएगा. इन रास्तों को पक्का किए जाने पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
हसनपुर से लहरपुर तक लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया है. क्षेत्रवासी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "होडल शहर में साढ़े 3 करोड़ का काम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद फिर गौडोता में किया. आज भी लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है."
विधायक जगदीश नायर ने कहा, "सीएम सैनी के कुशल नेतृत्व में सभी विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो रहे हैं और इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. सीएम सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. सड़क से लेकर गांव तक आज हरियाणा संवर रहा है, बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है."
यह भी पढ़े: हरियाणा सरकार ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित करेगी