Changur Baba Case Update: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा धर्म और आस्था का फरेब सामने आया है. तंत्र-मंत्र और चमत्कारी बाबा के नाम से मशहूर छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन को उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह बाबा अब सिर्फ एक तांत्रिक नहीं, बल्कि एक संगठित धर्मातरण रैकेट का मास्टरमाइंड बनकर सामने आया है. एटीएस की गिरफ्तारी के बाद अब इस रैकेट के सारे राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं, जिससे आस्था के नाम पर किए गए छल-फरेब का पर्दाफाश हो रहा है.
बाबा के घर से बरामद आपत्तिजनक सामान
उत्तर प्रदेश एटीएस ने जब बाबा के घर पर छापा मारा, तो वहां से कई आपत्तिजनक और संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुईं. रेहड़ीमाफी में स्थित बाबा के पुराने घर से यौन शक्ति वर्धक दवाएं, मसाज पार्लर का तेल, और अन्य संदिग्ध सामान मिले हैं. ये सब चीजें बाबा के तंत्र-मंत्र के खेल से जुड़ी हुई थीं. यहीं से बाबा ने नागों और तंत्र-मंत्र से जुड़ी अवैध गतिविधियों का जाल फैलाना शुरू किया था.
बाबा के आलीशान ठिकाने से विलासिता का भंडार
बाबा का लखनऊ स्थित महलनुमा ठिकाना किसी आलीशान हवेली से कम नहीं था. एटीएस ने यहां से शक्ति वर्धक दवाएं, विदेशी तेल, महंगे कॉस्मेटिक्स, हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे, और डबल एक्सेल कॉक नामक दवा भी बरामद की. दिलचस्प यह है कि सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम में था, जिससे वह अपनी सभी गतिविधियों पर नज़र रखता था. इस तरह बाबा ने अपने आलीशान ठिकाने को न केवल एक आश्रय, बल्कि अपने अवैध नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए एक केंद्र बना लिया था.
आशिया बुटीक की बिल बुक
एटीएस की छापेमारी में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बाबा के घर से "आशिया बुटीक" नामक एक फर्जी बिल बुक भी बरामद की गई. जांच के दौरान पता चला कि इस बुटीक का फोन नंबर बंद कर दिया गया था, जिससे इस फर्जीवाड़े की गहराई और बढ़ गई है. अब एटीएस के सूत्रों का कहना है कि बाबा ने सैकड़ों लोगों को धर्मांतरण के नाम पर धोखा दिया है, और वह यह काम लालच और भय के जरिए करता था.
ATS का बड़ा खुलासा
एटीएस के अनुसार, छांगुर बाबा अब तक सैकड़ों लोगों का धर्मातरण करा चुका था. इन सभी गतिविधियों को उसने लालच और भय दिखाकर अंजाम दिया था. अब एटीएस का मानना है कि यह धर्मातरण रैकेट केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसकी जड़ें राज्य के बाहर भी फैली हो सकती हैं. इस गिरफ्तारी को एटीएस ने बड़ी सफलता के रूप में देखा है, क्योंकि इससे एक बड़े धर्मातरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'बलरामपुर से जल्लाद को गिरफ्तार किया, चकनाचूर करके रहेंगे...' धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा पर भड़के सीएम योगी