MP को बड़ी सौगात, जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी धार में करेंगे देश के पहले 'पीएम मित्रा पार्क' का भूमिपूजन

    PM MITRA Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव का दौरा करेंगे, जहां वे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमि पूजन करेंगे.

    PM Narendra Modi will perform Bhoomi Pujan of PM Mitra Park in Dhar on his birthday
    Image Source: ANI/ Social Media

    PM MITRA Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव का दौरा करेंगे, जहां वे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमि पूजन करेंगे. यह पार्क भारत सरकार द्वारा स्वीकृत सात पीएम मित्रा पार्कों में से पहला होगा, जिसका शिलान्यास हो रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े कई उद्यमी और हितधारक भी उपस्थित रहेंगे.

    कपास उत्पादक जिलों को मिलेगा बड़ा औद्योगिक प्रोत्साहन

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि धार, झाबुआ, उज्जैन, निवाड़ी, खरगोन और बड़वानी जैसे जिले मध्यप्रदेश के प्रमुख कपास उत्पादक क्षेत्र हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में एक आधुनिक और कॉटन-आधारित इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना, राज्य के विकास को नई रफ्तार देगी. उन्होंने बताया कि पीएम मित्रा पार्क से राज्य में 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार, यानी कुल 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यह पार्क राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखता है.

    ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की होगी शुरुआत

    प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इस अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए 'सुमन सखी' चैटबॉट लॉन्च किया जाएगा, जो महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने में मदद करेगा.

    स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

    कार्यक्रम के दौरान जनजातीय स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और यूपीआई भुगतान व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी. यह पहल स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.

    सिकल सेल कार्ड वितरण और पौधरोपण की पहल

    पीएम मोदी ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत महिला लाभार्थियों को पौधे वितरित करेंगे और 1 करोड़ सिकल सेल कार्ड का वितरण भी इस दौरान किया जाएगा. इसके साथ ही ‘स्वदेशी पखवाड़ा’ और ‘कर्मयोगी अभियान’ का भी शुभारंभ होगा.

    कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों की सहभागिता

    इस विशेष कार्यक्रम में लाड़ली बहन योजना की हितग्राही, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, टेक्सटाइल और गारमेंट क्षेत्र के उद्यमी, युवा और महिला उद्यमी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे.

    ये भी पढ़ें: "राष्ट्रनिर्माण के लिए खुद को खपा दिया", मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक लेख